औरंगाबाद :नवीनगर में जगह-जगह लोगों ने सुना प्रधानमंत्री के मन की बात का 100 वां एपीसोड
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड क्षेत्र मे भाजपा कार्यकर्ताओंं तथा आमलोगो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का 100 वां एपिसोड को देखा। इस मौके पर बूथ स्तर तथा सार्वजनिक जगहों पर लोगों ने मन की बात सुनी। इसके लिए भाजपा ने जगह-जगह स्क्रीन की व्यवस्था करवाई थी। मन की बात के 100 वें संस्करण को लेकर शहर के महाबीर मंदिर प्रांगण, भवानों खाप स्थित सरस्वती शिशु मन्दिर में सामुहिक रुप से कार्यक्रम देखी गयी।
मुख्य अतिथि भाजपा के औरंगाबाद जिला प्रभारी त्रिविक्रम नारायण सिंह उपस्थित हुए। इस मौके पर उन्होने बताया कि प्रधानमंत्री की मन की बात का जुड़ाव जन-जन तक हो गया है। पीएम के इस एपिसोड ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। उन्होने बताया कि यह एक भावनात्मक जुड़ाव है। मन की बात के माध्यम से ऐसे लोगों की संघर्ष को सामने लाया गया, जो वास्तव में समाज के असली हीरो हैं।कार्यक्रम के प्रसारण मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात के 100 वें एपिसोड को संबोधित किया।
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम जन आंदोलन बन गया है। ‘मन की बात’ कोटि-कोटि भारतीयो के मन की बात है। उनकी भावनाओं का प्रकटीकरण है। 3 अक्टूबर 2014 के दिन हमने ‘मन की बात’ की यात्रा शुरू की। मन की बात में देश के कोने-कोने से लोग जुड़े। हर आयु-वर्ग के लोग जुडे़।पीएम मोदी ने कहा- आज ‘मन की बात’ का 100 वां एपिसोड है। मुझे आप सबकी हजारों चिट्ठियां मिली हैं, लाखों संदेश मिले हैं और मैंने कोशिश की है कि ज्यादा से ज्यादा चिट्ठियों को पढ़ पाऊं, देख पाऊं, संदेशों को जरा समझने की कोशिश करूं। आपके पत्र पढ़ते हुए कई बार मैं भावुक हुआ, भावनाओं से भर गया, भावनाओं में बह गया और खुद को फिर संभाल भी लिया। आपने मुझे ‘मन की बात’ के 100 वें एपिसोड पर बधाई दी है, लेकिन मैं सच्चे दिल से कहता हूं।
बधाई के पात्र तो आप सब ‘मन की बात’ के श्रोता हैं, हमारे देशवासी हैं।वही उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों का कहना था कि उनको मन की बात इसलिए अच्छी लगती है क्योंकि प्रधानमंत्री अपने इस कार्यक्रम में लोगों के मुद्दों से जुड़ी बातें रखते हैं और उनको जो सुझाव इस कार्यक्रम में मिलते हैं उन सुझावों पर वह काम भी करते हैं। वही उपस्थित महिलाओं ने बताया कि 3 अक्टूबर 2014 से वह मन की बात को सुनती चली आ रही हैं और प्रधानमंत्री के इस सौवें एपिसोड को भी उन्होंने सुना है जो काफी अच्छा लगा। इस दौरान औरंगाबाद भाजपा जिला प्रभारी त्रिविक्रम नारायण सिंह, विद्यालय के प्राचार्य अशोक सिंह, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष उमेश सिंह, ग्रामीण मंडल मीडिया प्रभारी छोटू सिंह चौहान,सुरेश कुमार सोनी,मुन्ना कुमार, शंभू राम ,लखदेव राम ,नागेश्वर राम ,कुंदन कुमार बूथ अध्यक्ष विनय गुप्ता ,सोनू कुमार सहित कई अन्य लोग मौजुद थे।