औरंगाबाद :[नवीनगर] मझियावां गांव के अम्बेडकर टोला में पुआल की ढेर से पुलिस ने किया अवैध शराब बरामद,कारोबारी फरार,जैतिया सीमरी गांव से शराब तस्करी का अभियुक्त गिरफ्तार
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के मझियावां गांव के अम्बेडकर टोला पिसिसी सड़क के समीप से पुलिस ने पुआल की ढेर मे छुपाकर रखे देसी शराब बरामद किया है । हालांकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं है। पुलिस तस्कर की पहचान करने में प्रयासरत है। जानकारी के अनुसार पुलिस थाना क्षेत्र के मझियावा गांव के मुख्य सड़क से गुजर रही थी तभी पुलिस की नजर सड़क किनारे पड़े पुआल की ढेर पर पड़ी पुलिस दल ने पुआल हटा देखा तो उसमें देसी शराब पड़ा हुआ था । मौके से 10 लीटर महुआ चुलाई देशी शराब बरामद कर पुलिस ने एफ आई आर दर्ज किया है।
मामले में नवीनगर थानाध्यक्ष विजयेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गश्ती के दौरान पुलिस को देखकर कारोबारी शराब छोड़ मौके से भाग निकला। पुलिस मामला दर्ज कर तस्कर का पता लगा रही है। वही इस अभियान में एस आई राजू कुमार समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।बता दें कि अवैध शराब बेचने का धंधा काफी फलफूल रहा है। जो ऊंचे दामों में बेधड़क शराब को बेचते हैं।इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि अवैध शराब का कारोबार किसी भी हालात में चलने नहीं दिया जाएगा।
शराब तश्करी करने मामले का फरार अभियुक्त गिरफ्तार
नवीनगर थाना पुलिस ने पूर्व के शराब मामले में फरार चल रहे एक अभियुक्त को गुप्त सूचना के अाधार पर थाना क्षेत्र के जैतिया सीमरी गांव में छापेमारी कर शराब मामले के फरार एक शराब धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार धंधेबाज की पहचान जैतिया सीमरी गांव निवासी सोनू कुमार सिंह के रूप में की गयी है। मामले में नवीनगर थानाध्यक्ष विजयेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि उक्त आरोपी शराब बंदी के बाद भी झारखंड इलाके से चोरी-छिपे बड़े पैमाने पर शराब की अवैध तस्करी कर रहा था। गिरफ्तार धंधेबाज के खिलाफ पूर्व में शराब की खरीद-बिक्री करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। इस दौरान वह काफी दिनों से फरार चल रहा था। जिसे गुप्त सुचना के आधार पर उसे उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। वही छापेमारी अभियान में एस आई अरविंद कुमार समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।