औरंगाबाद :अवैध बालू लदा 5 ट्रक जप्त,9 चालक उपचालक गिरफ्तार
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर थाना पुलिस ने अवैध खनिज उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध लगातार छापेमारी कर रही है। इसी क्रम में नवीनगर थाना क्षेत्र के बारुण नवीनगर पथ के मझियावा गांव के मुख्य सड़क से एसआई दिनेश पासवान, एसआई अरविंद कुमार ,एसआई मणि भूषण पासवान ,एएसआई तारकेश्वर तिवारी समेत सश्त्र सशस्त्र बल के द्वारा छापेमारी कर अवैध बालू लदा 5 गाड़ी को जप्त किया है।
मामले में नवीनगर थानाध्यक्ष रेणु कुमारी ने बताया की छापेमारी में पांच ट्रक को जप्त किया गया है। जिसमे ट्रक 14 चक्का गाड़ी नम्बर UP65HI 5231,ट्रक 12 चक्का बिना गाड़ी नम्बर,ट्रक 12 चक्का गाड़ी नम्बर BR26GB6096,हाईवा ट्रक 12 चक्का बिना गाड़ी नम्बर,हाईवा ट्रक 10 चक्का बिना गाड़ी नम्बर को जप्त किया गया। सभी वाहनों के संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया।
वही मौके से चालक तथा उपचालक औरंगाबाद जिला के जम्होर थाना क्षेत्र के जरमाखाप गांव निवासी चालक पुष्पेंद्र कुमार तथा औरंगाबाद जिला के जम्होर थाना क्षेत्र के सतूआही गांव निवासी उपचालक बृजभूषण पान्डेय तथा औरंगाबाद जिला के जम्होर थाना क्षेत्र के जरमाखाप गांव निवासी उपचालक अमरेंद्र कुमार तथा रोहतास जिला के चेनारी थाना क्षेत्र के जगडीहरा गांव निवासी चालक राजेश पासवान तथा रोहतास जिला के सासाराम नगर थाना क्षेत्र के जगडवनडीह गांव निवासी उप चालक त्रिभुवन कुमार तथा रोहतास जिला के पहलेजा थाना क्षेत्र के पत्रपूरा गांव निवासी चालाक सोनू कुमार तथा रोहतास जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विश्रामपुर गांव निवासी उपचालक ओम प्रकाश कुमार तथा रोहतास जिला के रोहतास थाना क्षेत्र के तुम्बा गांव निवासी चालक दीपक कुमार सिंह तथा रोहतास जिला के दिनारा थाना क्षेत्र के पीलहरुआ गांव निवासी प्रिंस कुमार को गिरफ्तार किया गया है।मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।