औरंगाबाद:(देव सूर्य महायज्ञ)जगदगुरू रामभद्राचार्य जी महराज पहुंचे देव , सूर्य मंदिर में भगवान का किया दर्शन पूजन , प्रवचन के दौरान बोलें -आज मैने भी भगवान सूर्य से मन्नत मांगी है । मन्नत में मैंने यही मांगी है कि जिस दिन पाकिस्तान के कब्जा वाला काश्मीर अर्थात पाक अधिकृत कश्मीर भारत में शामिल हो जायेगा ।उस दिन इस सूर्य नगरी में 9 दिनों तक तीन तीन घंटे तक वेदों में सूर्य के विषय पर वो भगवान श्री सूर्य नारायण को कथा सुनाएंगे
बिहार के औरंगाबाद जिले के ऐतिहासिक,पौराणिक एवं धार्मिक दृष्टिकोण से अति महत्वपूर्ण सूर्य नगरी देव में आयोजित भगवान श्री सूर्य नारायण महायज्ञ में आज पांचवे दिन पहुंचे जगदगुरू श्री रामभद्रा चार्य आज अपने शिष्यों के साथ देव पहुंचे । देव स्थित राजा जगन्नाथ उच्च विद्यालय में हेलीकॉप्टर से पहुंचे ।जहां यज्ञ समिति के अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह , समाजसेवी आलोक कुमार सिंह सहित अन्य लोगो ने भव्य स्वागत किया ।
स्वागत के दौरान सीआरपीएफ और देव थाना की पुलिस द्वारा कड़े सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे ।स्वागत के बाद वहां मौजूद सैकड़ों की संख्या में स्वयं सेवकों ने आम लोगो को प्रवेश को वर्जित करते हुए उन्हें अपने घेरा में ले लिए । उसके बाद राजा जगन्नाथ उच्च विद्यालय से जत्था कड़ी सुरक्षा के बीच देव सूर्य मंदिर पहुंचा , जहां जगदगुरू श्री रामभद्राचार्य जी ने शिष्यों के साथ दर्शन पूजन किया , सूर्य मंदिर के पुजारी राजेश कुमार पाठक,लखन पाठक, अमित कुमार पाठक द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना संपन्न करवाया।पूजा अर्चना के बाद पुजारी राजेश पाठक ने देव मंदिर की मान्यताओं और एतिहासिक महत्व तथा मंदिर निर्माण से जुड़ी बातों से अवगत कराया ।
पूजा अर्चना के बाद जगदगुरू रामभद्रा चार्य जी का काफिला सूर्य कुंड तालाब पहुंचा और तालाब के जल को स्पर्श कर जगदगुरू अभिभूत हुए ।सूर्य कुंड तालाब के बाद देव बाजार होते हुए पूरा काफिला कड़ी सुरक्षा के बीच काफिला यज्ञ स्थल पहुंचा ।जगदगुरू रामभद्रा चार्य को सुनने के लिए लगभग सवा लाख लोगो की भिड़ पंडाल , यज्ञशाला सहित आसपास के इलाको और सड़को पर मौजूद रही ।
जगदगुरू रामभद्रा चार्य ने प्रवचन के दौरान देव सूर्य मंदिर , और सूर्य भगवान की महिमा को कहते हुए कहा कि देव में दो मेला लगता है जिसे कार्तिक छठ मेला और चैती छठ मेला कहा जाता है । भगवान सूर्य नारायण के इस व्रत को सूर्य षष्ठी व्रत भी कहते है । यहां मांगी गई मन्नतें पूरी होती है । इसलिए आज हमने भी भगवान सूर्य से मन्नत मांगी है ।
मन्नत की बाते कहते हुए जगदगुरू रामभद्रा चार्य कि आज मैने भी भगवान सूर्य से मन्नत मांगी है । मन्नत में मैंने यही मांगी है कि जिस दिन पाकिस्तान के कब्जा वाला काश्मीर अर्थात पाक अधिकृत कश्मीर भारत में शामिल हो जायेगा ।उस दिन इस सूर्य नगरी में 9 दिनों तक तीन तीन घंटे तक वेदों में सूर्य के विषय पर वो भगवान श्री सूर्य नारायण को कथा सुनाएंगे , ये मेरा वचन है ।जगदगुरू रामभद्रा चार्य जी के कार्यक्रम के दौरान एक घंटे तक हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा हुई ।जगदगुरू रामभद्रा चार्य जी महराज ने लगभग 30 मिनट तक वहां मौजूद सवा लाख श्रोताओं को भगवान सूर्य और सूर्य और हनुमान जी की कथाओं से जनमानस को धन्य कर दिया ।