औरंगाबाद :शराब के साथ महिला धंधेबाज गिरफ्तार
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस ;-औरंगाबाद जिले के नवीनगर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के धोबडीहा गांव से एक घर में छापेमारी कर महुआ शराब के साथ एक महिला धंधेंबाज को गिरफ्तार कर लिया है । जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष विजयेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि धोबडीहा गांव में महिला द्वारा शराब बिक्री की जा रही है । सूचना आकलन के बाद कि गयी सफल कार्रवाई में पांच लीटर देसी चुलाई महुआ शराब के साथ एक महिला धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया गया है । गिरफ्तार महिला धंधेबाज की पहचान धोबडीहा गांव की रहने वाली है।
शराब को जप्त कर थाना लाया गया है।गिरफ्तारी के बाद गिरफ्तार महिला के विरुद्ध बिहार मद्ध निषेध की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है । जिसे न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया। वही छापेमारी अभियान मे एस आई मदन उपाध्याय,महिला पुलिस समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।बताते चलें कि क्षेत्र में अवैध महुआ शराब का करोबार फलफूल रहा है। यहां पर चुलाई गई शराब की मांग क्षेत्र में बड़े पैमाने पर है। महुआ शराब को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाने में महिलाओं का इस्तेमाल धंधेबाजों द्वारा किया जा रहा है। पुलिस भी लगातार कार्रवाई कर रही है। इसके वावजूद धंधेबाज बाज नही आ रहे।