औरंगाबाद :छापेमारी अभियान चला पुलिस ने की शराब बरामद,एक तस्कर और एक शराबी गिरफ्तार

0

संदीप कुमार

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी अभियान चलाकर शराब बरामद की। वही एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। उनके पास से देसी शराब बरामद किया गया है। उक्त कार्रवाई एस आई अरविंद कुमार,एस आई राजू कुमार समेत सशस्त्र बल के द्वारा की गयी। मामले मे नवीनगर थानाध्यक्ष विजयेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पहली कार्रवाई में थाना क्षेत्र के महिप वीघा गांव के पानी टंकी के समीप पुआल के ढेर मे छुपाकर रखे गए 375 एम एल के 48 बोतल टनाका शराब बरामद किया गया। दुसरी कार्रवाई नवीनगर थाना क्षेत्र के धनौती गांव से शराब के साथ एक तस्कर को किया गया है। पकड़ा गया तस्कर पिन्टू कुमार नवीनगर थाना क्षेत्र के धनौती गांव का रहने वाला है।

वह झारखंड से शराब कि खेप लेकर गांव मे बिक्री करता है। जिसकी सूचना पुलिस को मिल गई। सटीक सूचना के आधार पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी तहकीकात की गई तो छुपाकर रखे 180 एमएल के 46 बोतल टनाका शराब बरामद की गई है। इसी प्रकार थाना क्षेत्र के मंगल बाजार संगम स्टूडियों भवानों खाप जाने वाली पीसीसी सड़क के समीप से उजले रंग के झोले मे छिपाकर रखे गए 375 एम एल के 12 बोतल रॉयल स्टैग शराब बरामद की गयी। थानाध्यक्ष ने बताया की बरामद शराब को जप्त कर थाना लाया गया है। गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया है।

पुलिस ने गिरफ्तार कर एक शराबी को भेजा जेल

नवीनगर थाना पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है।उसके बाद भी शराबी एवं शराब माफिया अपने कारनामों से बाज नहीं आ रहे हैं। पुलिस की लाख कोशिश के बाद भी शराबी शराब पीने से बाज नहीं आ रहे। लेकिन पुलिस भी लगातार कार्रवाई कर रही है। नवीनगर क्षेत्र के धनौती गांव से एस आई राजू कुमार समेत सशस्त्र बल के द्वारा गश्ती के दौरान एक व्यक्ति को नशे की हालत में गिरफ्तार किया है। मामले मे नवीनगर थानाध्यक्ष विजयेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पकड़ा गया व्यक्ति थाना क्षेत्र के महुली गांव निवासी विरेन्द्र सिंह शामिल है। जो थाना क्षेत्र के धनौती गांव के समीप से नशे की हालत में पकड़ा गया। जिसकी मेडिकल जांच कराया गया जहां चिकित्सकों ने शराब पिने की पुष्टि की है।इसके बाद पकड़े गए शराबी के विरुद्ध बिहार राज्य मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उक्त शराबी को न्यायायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *