औरंगाबाद:बाबा साहेब अंबेडकर जयंती पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन,दो व्यासो के बीच शानदार मुकाबला,मुखिया विकास उर्फ बबलू सिंह ने किया उद्घाटन,कहा -संगीत मनुष्य के लिए एक औषधि की तरह भी काम करता है
Magadh Express:-औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखंड के चेई नवादा पंचायत के पलकिया टोला झगरू बिगहा गांव में बाबा साहेब डॉ भीम राव अंबेडकर के 132 वीं जयंती समारोह का आयोजन किया गया । बाबा साहेब की जयंती पर आयोजित दो व्यासो के बीच दुगोला कार्यक्रम में व्यास गुड्डू हलचल और मिंटू हिटलर के बीच शानदार मुकाबला हुआ ।कार्यक्रम का उद्घाटन चेई नवादा पंचायत के मुखिया सह समाजसेवी विकास कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह ने फीता काटकर किया ।
इस दौरान मगध एक्सप्रेस से बातचीत करते हुए मुखिया विकास कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह ने कहा कि भारत में संगीत की परंपरा आदिकाल के समय से ही रही है। हिन्दुओं के लगभग सभी देवी और देवताओं के पास अपना एक अलग-अलग प्रकार के संगीत यंत्र देखने को मिलते हैं, उदाहरण के लिए विष्णु के पास शंख है, तो शिव के पास डमरू, नारद मुनि और सरस्वती के पास वीणा है, तो भगवान श्रीकृष्ण के पास बांसुरी। इसलिए संगीत को पवित्र भी माना जाता रहा है, परन्तु अब शास्त्रीय संगीत में पवित्रता की जगह रॉक म्यूजिक, रैप, हिपहॉप, जैज़ रोमांटिक, जैसे आदि संगीतों ने ले ली है।
मुखिया ने कहा कि संगीत को लोग सिर्फ मनोरजंन के लिए ही नहीं सुनते बल्कि संगीत से हमारा मन और मस्तिष्क पूरी तरह से शांत और स्वस्थ भी रहता है, इसलिए कभी-कभी लोग अपना मन शांत करने के लिए भी संगीत को सुनना पसंद करते हैं। हम जिस दौर में जी रहे हैं, वो 21 वी सदी का आधुनिक दौर है। इस दौर में अलग-अलग तरह के फैशनों की भरमार है, जिसमें से एक है संगीत, संगीत के बिना हम सभी का जीवन अधूरा है। चाय की टपरी से लेकर बड़े-बड़े मॉल तक संगीत का बजना, बताता है कि संगीत हमारे लिए एक औषधि की तरह भी काम करता है। दोनो व्यासों के बीच हो रही मुकाबला में पूरी रात दर्शक और श्रोता झूमते रहे ।
इस दौरान पैक्स अध्यक्ष नागवंश सिंह,सरपंच परमानंद सिंह, उप मुखिया उमेश सिंह,वार्ड सदस्य गुप्ता कुमार सिंह,पूर्व पैक्स अध्यक्ष संजीत कुमार,पूर्व पंचायत समिति प्रमोद चंद्रवंशी,पूर्व मुखिया प्रत्याशी रौशन कुमार सिंह,दिलीप यादव,पूर्व सरपंच प्रत्याशी राजू दास,ठिलू यादव,पूर्व वार्ड सदस्य रणजीत पासवान,समाजसेवी अभय कुमार सिंह,सरोज कुमार सिंह, डीलर उमेश यादव सहित अन्य उपस्थित रहे ।