औरंगाबाद:खलिहान मे लगी आग,किसान के सैकड़ों गेहूं का बोझा जलकर हुई राख
संजीव कुमार
Magadh Express– औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखंड के निमा आंजन पंचायत के छेछानी गांव में उमेश यादव के खलिहान में रखे गेहूं का बोझा में शुक्रवार को अचानक आग लग गई।आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते खलिहान में रखा सभी गेहूं का बोझा जलकर राख हो गया।आग लगने की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गए। जिन्होंने निजी मोटर के पानी से आग पर नियंत्रण पाया।हालांकि, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
किसान उमेश यादव ने बताया कि,खेत से गेहूं की फसल काटकर लगभग 400 बोझा बनाकर खलिहान में थ्रेसर से गेहूं निकालने के लिए रखे थे। लेकिन अचानक आग लग जाने से सारा गेहूं जलकर राख हो गया। पीड़ित किसान ने सीओ से मुआवजे की मांग की है।सीओ अंजू सिंह ने बताया कि,राजस्व कर्मी को भेजकर क्षति का आकलन कराया जाएगा उसके बाद सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा दी जाएगी।