औरंगाबाद :गजना धाम को पर्यटन स्थल का दर्जा मिलने की संभावना प्रबल
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर गजना धाम को पर्यटन स्थल का दर्जा मिलने की संभावना प्रबल है। इस कार्य मे विधायक डब्लू सिंह और पर्यटन विभाग की भूमिका अहम है।नवीनगर प्रखंड के शक्ति पीठ मे विखयात गजना धाम एक जाग्रत शक्ति स्थल है । इस स्थल से बिहार, उत्तरप्रदेश, झारखंड, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ प्रदेश के लाखों लोगों की आस्था जुड़ा हुआ है । यहां जो भी व्यक्ति सच्चे मन से जो कुछ भी मांगता है, उसकी मनोकामना पूर्ण होता है । परन्तु इतना प्रसिद्ध स्थल का न तो अपेक्षित विकास हो पाया है और नहीं प्रचार -प्रसार । न्यास समिति के सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने बताया कि इस हेतु 2004 से ही गजना महोत्सव का आयोजन होते आ रहा ,जो अब सरकारी हो गया है । 2019 से अब गजना महोत्सव जिला प्रशासन और कला,संस्कृति एवं युवा विभाग करा रही है ।
महोत्सव मंच से हमेशा मांग की जा रही थी की उक्त स्थल को पर्यटन स्थल का दर्जा दिया जाये । उक्त मांग को नवीनगर विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह ने पर्यटन विभाग के समक्ष गंभीरता से उठाया तो पर्यटन विभाग की एक टीम सर्वे हेतु गजना धाम आई और विभाग को सकारात्मक प्रतिवेदन भेजा । उक्त के आलोक में शीघ्र ही सुन्दर गेस्ट हाउस, शौचालय, स्नानागार, पार्क तथा मंच का निर्माण होने की संभावना है । इससे उम्मीद बढ़ी है की शीध्र ही बिहार सरकार गजना धाम को पर्यटन स्थल का दर्जा देने की घोषणा करेगी । इसके लिए विधायक डब्लू सिंह,पूर्व मुखिया संजय सिंह और पर्यटन विभाग को न्यास समिति के अध्यक्ष सह महंथ अवध बिहारी दास, सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी,सदस्य भृगुनाथ सिंह,अरुण सिंह,अरुण मेहता, सत्यनारायण सिंह,शिव शंकर प्रसाद गुप्ता,कर्मदेव रजवार, मिथिलेश चन्द्रवंशी,अरविंद कुमार सिंह ने धन्यवाद एवं आभार जताया है।