औरंगाबाद:जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान ने किया बभंडी स्थित ‘‘प्लेस ऑफ सेफ्टी‘‘ का इंस्पेक्शन,सुविधाओं और सुरक्षा की जांच की

0
IMG-20220829-WA0071

Magadh Express :औरंगाबाद जिला पदाधिकारी, सौरभ जोरवाल एवं पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा द्वारा संयुक्त रुप से बभंडी स्थित ‘‘प्लेस ऑफ सेफ्टी‘‘ का इंस्पेक्शन किया गया।इस दौरान जिला पदाधिकारी ने ‘‘प्लेस ऑफ सेफ्टी‘‘ में विधि विरुद्ध किशोरों को दी जा रही सभी सुविधाओं की जांच परख की। बंदियों को दिए जा रहे भोजन का जायजा लिया तथा सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया।

गौरतलब हो कि समाज कल्याण विभाग के अन्तर्गत किशोर न्याय अधिनियम, 2015 की धारा 49 के अधीन सुरक्षित स्थान औरंगाबाद का निर्माण किया गया है। उक्त संस्थान में बिहार के विभिन्न 11 जिलों के 16 वर्ष से अधिक आयु के जधन्य अपराधों में लिप्त किशोर एवं 18 वर्ष से अधिक आयु के विचाराधीन मामलों में लिप्त किशोर संवासित है जिनकी वर्त्तमान संख्या 99 है जो कि गृह की आवासन क्षमता 50 से बहुत अधिक है। संवासितों के विरुद्ध उक्त संस्थान में कार्यरत कर्मियों की संख्या कम है। विभाग से कर्मियों की मांग करने का निदेश सहायक निदेशक, बाल संरक्षण को दिया गया।

निरीक्षण के दौरान चारो वार्डों के संवासितों से बात-चीत की गई, उनके खान-पान का स्तर एवं अन्य संबंधित मामलों की जानकारी ली गई। सभी संवासितों ने खान-पान एवं अन्य सेवा से संतुष्टि जाहिर की। उक्त संस्थान में सुरक्षा की दृष्टिकोण से गेट–ग्रिल, बाउंड्री वाल के ऊपर कटीला तार, आग से सुरक्षा हेतु विभिन्न तरह के उपकरण का अधिष्ठापन, सभी वार्डों में रात्रि के समय उपयोग किए जाने वाले शौचालय आदि के निर्माण कार्यों का जायजा भी लिया गया। उक्त कार्य को अधिक मजबूती के साथ कराने का निदेश भवन निर्माण निगम को देने की बात कही गई।

इस संस्थान में पदस्थापित सभी कर्मी (सुरक्षा कर्मी सहित) से बात-चीत की गई । उक्त गृह में सुरक्षा कर्मी हेतु बैरक निर्माण की आवश्यकता को देखते हुए सहायक निदेशक, बाल संरक्षण से इस हेतु विभाग से अनुरोध करने को कहा गया। निरीक्षण के दौरान रसोईघर एवं भंडारघर में रखे खाद्य सामग्री का भी जायजा लिया गया एवं संतुष्ट दिखे।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा, सहायक समाहर्ता शुभम कुमार, सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई अनिता कुमारी, बाल संरक्षण पदाधिकारी विक्रमादित्य पॉल एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed