औरंगाबाद :कुटुम्बा विधायक ने मध्य विद्यालय और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का किया निरीक्षण ,व्यवस्थाओ से दिखें संतुष्ट ,कहा -शिक्षा शेरनी का दूध है जो पिएगा वह दहाड़ेगा

0
cbf84341-f69d-4ca4-8e54-deaa6aebdcf4

मगध एक्सप्रेस :-बिहार के सत्तारूढ़ दल के सचेतक सह कुटुम्बा विधानसभा से विधायक राजेश कुमार ने गुरुवार को मध्य विद्यालय कुटुंबा और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय कुटुंबा का अवलोकन किया। प्रधानाध्यापक चंद्रशेखर प्रसाद साहू और केजीबीवी की वार्डन निशा कुमारी ने स्थानीय विधायक को पुष्पमाला, अंग वस्त्र और डायरी- पेन देकर सम्मानित किया। विधायक ने मध्य विद्यालय कुटुंबा के शिक्षक, शिक्षिकाओं एवं बच्चों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को जाना। उन्होंने बताया कि यहां शौचालय की कमी है । उन्होंने निर्माणाधीन शौचालय को शीघ्र पूरा कराने की मांग की। बच्चों ने उनसे वर्ग कक्ष में बैठने के लिए बेंच – डेस्क की मांग की । प्रधानाध्यापक ने विद्यालय के सौंदर्यीकरण हेतु समुचित व्यवस्था करने के लिए विधायक से अनुरोध किया।


केजीबीवी की वार्डन ने कई वर्षों से अधूरे पड़े सांस्कृतिक केंद्र भवन को पूर्ण कराने का अनुरोध किया । उन्होंने कैंपस में नवीं और दसवीं कक्षा की बालिकाओं के लिए टाइप फोर का छात्रावास बनाने और आवासित बालिकाओं के लिए कंप्यूटर लाइब्रेरी की समुचित व्यवस्था करने की भी मांग की। उन्होंने केजीबीवी में आवासित दिव्यांग बच्चियों के लिए दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने में आ रही समस्या से विधायक को अवगत कराया ।

विधायक ने मध्य विद्यालय कुटुंबा के पुस्तकालय का अवलोकन किया और बच्चों द्वारा बनाए गए मॉडल की सराहना की। उन्होंने केजीबीवी में आवासन एवं भोजन की व्यवस्था, पेयजल, बिजली, शौचालय, पुस्तकालय, एवं पठन-पाठन क्रियाकलापों का अवलोकन किया। विधायक ने बताया कि आवासीय विद्यालय की व्यवस्था बहुत अच्छी है ।

उन्होंने कहा कि इस विद्यालय के लिए जो भी उनसे सहयोग बनेगा वह करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने बच्चों को पढ़ाई – लिखाई पर फोकस रहने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि शिक्षा शेरनी का दूध है जो पिएगा वह दहाड़ेगा। इस अवसर पर भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के छायाचित्र पर भी पुष्पांजलि अर्पित की गई।मौके पर अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अजय राम , प्रखंड अध्यक्ष नीलम सिंह, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष अकबर अली, विधानसभा के युवा अध्यक्ष अजय पांडेय, रमाकांत पांडेय, विजेंद्र मेहता, रत्नाकर सिंह , निजी सहायक रामपति राम , शक्ति सिंह, चंद्रशेखर सिंह, इंदल सिंह, शिक्षिका लाली कुमारी, इंदु कुमारी, कल्पना शर्मा, पुनम उपाध्याय, सत्येंद्र सिंह, कमाल फातमा, सतीश कुमार सिंह, कुमारी नंदिनी, संगीता कुमारी , अहमद रज़ा , गोपाल चौधरी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed