औरंगाबाद:राहुल गांधी के सदस्यता रद्द किये जाने पर मदनपुर प्रखंड कार्यालय मे कार्यकर्ताओं ने किया प्रेस कांफ्रेंस,भाजपा को बताया तानाशाही सरकार

0

संजीव कुमार –

Magadh Express:औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में शनिवार को राहुल गांधी की लोकसभा से सदस्यता खत्म करने को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष लालदेव प्रसाद यादव ने की। इसमें कांग्रेस के प्रखंड पर्यवेक्षक अभिषेक प्रताप सिंह उर्फ़ चुलबुल सिंह ने कहा कि,न्यायालय से हुई सजा के तुरंत बाद द्वेषपूर्ण तरीके से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की सदस्यता खत्म कर लोकतंत्र की हत्या की गई है।राहुल गांधी ने कोई गलत सवाल नहीं पूछा था।अडानी ग्रुप पर हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद गौतम अडानी दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में पहले बीस में से बाहर हो गए हैं, जबकि रिपोर्ट आने से पहले वे नंबर एक और दो पायदान पर ऊपर नीचे हो रहे थे।


राहुल गांधी ने लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गौतम अडानी की दोस्ती पर सवाल उठाते हुए कहा कि अडानी ग्रुप को सरकार ने नाजायज फायदा पहुंचाया है।सच्चाई की आवाज को दबाने के चलते राहुल गांधी के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। उन्होने कहा कि, इस बार उनकी पार्टी जिले मे उत्तरी कोइल नहर मे किसानो के लिए पानी,मेडिकल कॉलेज की स्थापना,अम्बा से पटना तक फॉरलेन सड़कें और युवाओं के लिए रोजगार के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी। मीडिया सेल के जिलाध्यक्ष रवि सिंह राजपूत ने कहा कि,राहुल गांधी की सदस्यता खत्म करके बीजेपी ने षड्यंत्र पूर्वक प्रजातंत्र की हत्या की है। तानाशाही करके सत्य बोलने वाले व्यक्ति को चुप किया जा रहा हैं।यह संसद की प्रक्रिया के विरुद्ध हैं देश मे लोकतंत्र की हत्या हुई हैं।

राहुल गांधी को पूरा देश सुनता है सदन में सच्चाई उजागर करते हैं इसलिए बीजेपी की बौखलाहट साफ झलकती हैं। राहुल गांधी के साथ हम सब जनहित मे संघर्ष करते रहेंगे, पूरी की पूरी बीजेपी केवल एक व्यक्ति से डरती हैं वो है राहुल गांधी आज उनकी सदस्यता रद्द करवाकर यह साबित कर दिया की बीजेपी ने इस देश मे लोकतंत्र, प्रजातंत्र को समाप्त कर दिया हैं।सबसे पहले प्रधानमंत्री को अपनी शैक्षणिक योग्यता को सार्वजनिक करनी चाहिए।इस दौरान पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सत्यनारायण सिंह,संजीव कुमार सिंह,एनएसयूआई के नेता मारूत पाण्डेय,कोंग्रेसी नेता रविशंकर सिंह,मोहम्मद जहांगीर,मोहम्मद नेजाम अंसारी,रामप्रवेश सिंह,प्रो.जगदीश यादव,पंचायत समिति प्रतिनिधि कल्लू मियां,अजय यादव,अशफ़ाक़,उमर,काशिफ़, राजा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *