औरंगाबाद:देव में सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत 300 ग्रामीणों के बीच सामानों का वितरण,अधिकारियों ने कहा कि ग्रामीणों को जो भी समस्या हो वो कैंप के माध्यम से अपनी समस्या रख सकते है उनके निदान का पूरा प्रयास किया जाएगा ।
Magadh Express:औरंगाबाद जिले के अति नक्सल प्रभावित देव प्रखंड के नक्सल इलाको में नक्सलियों के विरुद्ध कार्य कर रही एफ / 47 सी०आर०पी०एफ० कैम्प देव, औरंगाबाद के द्वारा ग्राम- कंचनपुर, महुआदोहर, सटबट, चिनगी एवं आसपास के इलाकों के बच्चों, महिलाओ और पुरुषों के बीच प्रेशर कुकर, फुटबॉल, बॉलीबॉल, बैडमिन्टन और अन्य खेल कुद के समान का सिविक एक्सन प्रोग्राम के तहत वितरण किया गया। जिससे की लगभग 300 से अधिक ग्रामिण लाभावित हुए।
इस अवसर पर 47 बटालियन के कमाण्डेन्ट श्री जियाउ सिंह के नेतृत्व में एफ / 47 बटालियन के समवाय अधिकारी श्री अमरेश कुमार (सहा0कमा० ) और समवाय के जवान उपस्थित थे तथा देव थाना अध्यक्ष मनोज पाण्डे एवं अरोरा पंचायत के मुखिया निरंजन कुमार साह मुखिया प्रतिनिधि के उपस्थिति में उक्त कार्यक्रम को शान्तिपूर्वक संपन्न करवाने अहम भूमिका निभायी।
उपस्थित अधिकारियों ने कहा कि आज के समय में गांव के लोग शिक्षा से जुड़कर विकास चाहते है , गांव में बेहतर सड़क,पेयजल,प्रकाश,साफ सफाई,तथा सुरक्षा इत्यादि बेहतर ढंग से हो यह सबों का मानना है ।गांव के लोग और युवा भी देश के अलग अलग हिस्सों में अर्धसैनिक बलों में अपनी सेवाएं दे रहे है ।बड़ी संख्या में युवा अर्धसैनिक बलों में जाने की तैयारी में जुटे है ,सभी लोग चाहते है कि गांव के विकास के साथ देश का विकास हो । सीआरपीएफ ग्रामीणों को 24घंटे सुरक्षा प्रदान कर रही है ।वहीं समय समय पर सिविक एक्शन कार्यक्रम के मेडिकल कैंप,राहत समाग्री का वितरण इत्यादि किया जाता है ।अधिकारियों ने कहा कि ग्रामीणों को जो भी समस्या हो वो कैंप के माध्यम से अपनी समस्या रख सकते है उनके निदान का पूरा प्रयास किया जाएगा ।
थानाध्यक्ष मनोज पाण्डेय ने अवैध शराब के सेवन ,भंडारण,कारोबार करने में शामिल यूवाओ को कहा कि इससे बदनामी तो होगी ही साथ ही साथ कानून की नजर में भी दंडित किए जाएंगे , आज के युवा अवैध धंधों को छोड़कर मुख्य धारा में रहे तथा जीविकोपार्जन के लिए कोई बेहतर काम करें जिससे समाज को परेशानी नहीं हो ,तथा मां पिता के सम्मान को ठेस पहुंचे ।थानाध्यक्ष ने सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर युवाओं को रोजगार करने की बात कही , वहीं ग्रामीणों को साइबर क्राइम को लेकर भी जागरूक किया गया ।