औरंगाबाद:रामनवमी महोत्सव के अवसर पर भव्य भंडारे का होगा आयोजन

संदीप कुमार
Magadh Express:औरंगाबाद जिले के नवीनगर शहर में रामनवमी महोत्सव के अवसर पर भव्य पूजा अर्चना व हवन के पश्चात शहर के संकट मोचन हनुमान मन्दिर न्यू एरिया नवरंग नाटक कला मंदिर तथा महावीर सेवा समिति मंगल बाजार के तत्वधान में दिनांक 30 मार्च को समय 12 बजे से विशाल भंडारा का आयोजन किया गया है। जिसमें दूरदराज तथा क्षेत्रीय लोगों को प्रसाद ग्रहण कराया जाएगा। जिसमें व्यापारी वर्ग तथा स्थानीय लोगों की भूमिका रहेगी। विदित हो कि पूरे देशभर में 30 मार्च को रामनवमी का त्यौहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। यह हिंदू धर्म का एक प्रमुख त्योहार है जो हर साल चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष की नवमी को मनाया जाता है।
इस दिन भगवान राम के जन्म की खुशी में भक्तों द्वारा उनके मंदिरों पर और घरों में पूजा-अर्चना की जाती है। इस दिन भगवान राम की कथा सुनाई जाती है और लोग अलग-अलग व्यंजन बनाकर एक दूसरे के साथ साझा करते हैं। वही शहर मे नवाह परायण पाठ के पूजन -हवन के पच्चात भव्य भंडारे का आयोजन किया गया है। वही समिति के अधिकारीयो ने बताया की भगवान के पूजन -हवन मध्याह्न आरती के पच्चात विशाल भंडारे का आयोजन होगा। उन्होंने भक्तगणों से अपील की है कि वो यहां आएं और प्रसाद ग्रहण करें।
उन्होंने उम्मीद जताई कि अधिक-से-अधिक श्रद्धालुगण इस आयोजन में पहुंचेंगे।वही आयोजन समिति ने बताया की दिनांक 31 मार्च को महाबीर मन्दिर मंगल बाजार से समय 3 बजे भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा के दौरान आकर्षक झांकियों के कारण अबकी बार प्रभु श्रीराम की शोभायात्रा एक आकर्षण का केंद्र बिंदु बनकर रह जाएंगी। शोभायात्रा मंदिर परिसर से प्रारंभ की जाएंगी एवं शहर के प्रमुख मार्गो से अनेक वेशभूषा एवं अनेक झांकियां के साथ भक्तिमय वातावरण में शोभायात्रा का भ्रमण कर समापन किया जाएगा। शोभायात्रा में शांति एवं सुव्यवस्था बनाए रखने का आह्वान आयोजन समिति द्वारा तथा स्थानीय पुलिस विभाग द्वारा किया गया है।