औरंगाबाद :तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण शिविर शुरू
Magadh Express :-पंचायती राज विभाग बिहार के निर्देश के आलोक में देव प्रखंड के सभी मुखिया, उप मुखिया का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन प्रखंड सभागार में आयोजित किया गया। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में बीपीआरओ रवि रंजन, कृषि पदाधिकारी, प्रशिक्षक रुपेश रंजन मुख्य रूप से मौजूद थे। बीपीआरओ रवि रंजन ने बताया कि प्रशिक्षण में त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों को जानकारी दी जा रही है कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा पंचायत का विकास करने के लिए उपलब्ध कराए जाने वाली राशि का उपयोग कैसे करें एवं कहां करें।
इस संबंध में जिला से आये प्रशिक्षक विषयवार प्रशिक्षण देंगें। प्रशिक्षण शिविर में मौजूद जनप्रतिनिधियों की समस्याओं को भी बीपीआरओ ने सुना। जिला पंचायत संसाधन केंद्र से आए प्रशिक्षक ने सभी मुखिया एवं उप मुखिया को ग्राम पंचायत की बैठक कैसे करें, ग्राम सभा, वार्ड सभा एवं निगरानी समिति की बैठक कैसे करनी है की जानकारी दी। प्रशिक्षण में मुखिया रामजी चौहान, विजेंद्र यादव, मनोज सिंह, निरंजन कुमार प्रसाद, धर्मेंद्र कुमार, रंजन पूनम देवी, निशा देवी पूजा चौधरी, पंकज कुमार ,बबीता देवी, इंद्रजीत कुमार भूषण प्रसाद, ललसा कुमारी, ललिता देवी,अल्पा कुमारी
पंचायत समिति आदि मौजूद थे।