औरंगाबाद :जेवर दुकान से दस लाख की लूट, शटर काटकर दिया घटना को अंजाम
गौतम उपाध्याय
मगध एक्सप्रेस :- औरंगाबाद जिले के गया दाउदनगर उच्च पथ संख्या के 120 गोह थाना के ठीक सामने मोतीमहल मार्केट में स्थित विनोद ज्वेलर्स की दुकान में शुक्रवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने शटर को तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात जिसका अनुमानित मूल्य 8 लाख, तिजोरी में रखा 2 लाख नगद रूपए एवं ग्राहक की मरम्मती हेतु रखे आभूषणों को चोरी कर फरार हो गया। प्रतिष्ठान के प्रोपराइटर विपिन कुमार ने जब सुबह 8:00 बजे अपनी दुकान सामने से खोला तो दुकान में रखा गोदरेज कि ताला टूटा देखा आवाक रह गय।देखा कि सामान बिखरा पड़ा हुआ था और मार्केट के अन्य सभी दुकान सुरक्षित थे।घटना स्थल देख यह अनुमान लगाया जा रहा है कि चोर मार्केट के ठीक पीछे से गुजरी बिलारू नदी को पार कर खुले ग्रिल से मार्केट में प्रवेश कर घटना को अंजाम दिया है।दुकान के सामने वाले हिस्से के साथ किसी तरह का कोई छेड़छाड़ नहीं किया गया है इसका एक कारण यह भी हो सकता है कि सामने थाने की गेट पर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है। दुकान में सीसीटीवी कैमरा का हार्ड डिस्क चोर अपने साथ ले गये।
घटना की जानकारी जैसे ही बाजार के अन्य स्वर्ण व्यवसाइयों को हुई तो सबों ने घटना को लेकर खेद प्रकट किया।विक्रमादित्य खत्री की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित हुई जिसमें ऐसी घटना भविष्य में ना हो इसको लेकर गहन चिंतन किया गया।अंततः यह निर्णय लिया गया कि एक पहरेदार को रखा जाएगा जो रात्रि में दुकानों की देखभाल करेगा।
बैठक में पप्पू खत्री, रवि खत्री, सुनील सोनी नीरज खत्री, पिंटू सोनी ,सरोज सोनी विकाश गुप्ता सहित दर्जनों व्यवसाई मौजूद रहे।इधर घटना के संदर्भ में थानाध्यक्ष शमीम अहमद ने बताया कि चोरी की घटना की सूचना मिली है। दुकान में चोरी हुई है, लेकिन मामला संदिग्ध लग रहा है। पुलिस प्रत्येक बिंदु पर गंभीरता से जांच करेगी। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर शीघ्र ही घटना का उद्भेदन कर लिया जाएगा।