औरंगाबाद :न्यायालय परिसर में तैयार हुआ आठ नया कोर्ट भवन,आधुनिक सुविधाओं से है लैस
Magadh Express:-व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद के परिसर में 8 कोर्ट भवन ( G+5) का निर्माण कार्य दिनांक 12.07.2021 को पूर्ण हुआ है। यह भवन आधुनिक सुविधाओं से लैस है जिसके प्रथम तल पर 2 कोर्ट रूम, एक Confrence Hall एवं न्यायाधीश चैम्बर है। द्वितीय एवं तृतीय तल पर 3–3 कोर्ट रूम एवं न्यायाधीश चैम्बर है, चतुर्थ तल पर रिकार्ड रूम एवं पंचम तल पर कार्यालय कक्ष है। आगंतुको के लिए 10 पुरूष क्षमता का दो अदद लिफ्ट एवं न्यायिक पदाधिकारीयों के लिए 8 पुरूष क्षमता के एक अदद लिफ्ट का प्रावधान है। 16 अदद Four wheeler वाहनों के लिए Stilt Parking का प्रावधान है।
इस भवन मे फायर फाईटिंग की सुविधा भी है जिसके अंतर्गत Sprinkler System, Fire Alarm, Hosereel, Fire Cylinder, Hydrant, एवं 70 kld UG Tank इत्यादि का प्रावधान है। सभी तल पर आगंतुको के लिए महिला एवं पुरूष शौचालय का प्रावधान है। 8 कोर्ट भवन के निर्माण से औरंगाबाद जिला के न्यायिक कार्यो के निष्पादन में अपेक्षित प्रगति आयेगी।