औरंगाबाद:100 डेमो विद्यालय के प्रधानाध्यापकों के साथ विद्यालय प्रक्रिया एवं प्रबंधन पर किया गया उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन

0

Magadh Express:-नीति आयोग भारत सरकार के पहल पर आकांक्षी जिला कार्यक्रम अंतर्गत औरंगाबाद अनुमंडल के चिन्हित 100 डेमो विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों का विद्यालय प्रक्रिया एवं प्रबंधन पर एकदिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन युगल मध्य विद्यालय औरंगाबाद के सभा कक्ष में बुधवार को आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के बारे में हुए सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी मो यासीन ने बताया की केवल्या एजुकेशन फाउंडेशन के सहयोग से बिहार शिक्षा परियोजना औरंगाबाद के द्वारा इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य आकांक्षी जिला अंतर्गत चयनित सभी विद्यालयों में उन्नयन की प्रक्रिया और शिक्षा के संकेतों को सुदृढ़ करने तथा निपुण लक्ष्यों की संप्राप्ति हेतु है। औरंगाबाद अनुमंडल स्थित सदर प्रखंड औरंगाबाद, बारुण, कुटुंबा, मदनपुर, देव तथा नबीनगर के करीब 100 डेमो विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को इस कार्यशाला में बुलाया गया है।

गुरुवार को दाउदनगर प्रखंड अंतर्गत आने वाले प्रखंड दाउदनगर, ओबरा, हसपुरा तथा गोह के लगभग 75 डेमो विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की कार्यशाला प्रखंड संसाधन केंद्र दाउदनगर में आयोजित किया गया है। कार्यक्रम के दौरान कैवल्या सह पिरामल फाउंडेशन के जिला प्रोग्राम डायरेक्टर पल्लव कुमार ने विद्यालयों में नई शिक्षा नीति के तहत आए बदलाव के परिप्रेक्ष में विद्यालय प्रक्रिया तथा प्रबंधन हेतु किए जाने वाले प्रयासों के बारे में चर्चा की।

उन्होंने विद्यालयों में एक प्रधान या प्रबंधक की भूमिका में विद्यालय के शैक्षिक माहौल की सुदृढ़ करने हेतु किए जाने वाले कार्यों के बारे में चर्चा करते हुए बताया की हम सब विद्यालय में उन्नति के सूचकों पर ईमानदारी पूर्वक कार्य कर निपुण लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते हैं। विद्यालय के चेतना सत्र को आकर्षक बनाकर, बाल संसद , मीना मंच एवं कक्षा मॉनिटर को सक्रिय कर, पुस्तकालय को सुचारू रूप से प्रारंभ कर , शैक्षिक नवाचारों को प्रोत्साहित कर, सरकारी स्तर के योजनाओं एवं कार्यक्रम को लागू कर तथा समुदाय के साथ विद्यालय को जोड़ कर पूरा कर सकते हैं।

कार्यशाला में मास्टर प्रशिक्षक की भूमिका में रमेश कुमार सिंह, राजकुमार प्रसाद गुप्ता, अरुण कुमार पाठक तथा सुमंत कुमार मौजूद थें। प्रशिक्षकों ने पाठ्यक्रम की समझ, विषय का ज्ञान, अधिगम प्रतिफल तथा बुनियादी भाषा एवं संख्या ज्ञान जैसे विषयों पर अपनी राय रखी। इस कार्यशाला में सहयोगी के रूप में उपस्थित केवल्या पिरामल एजुकेशन फाउंडेशन के कुंदन कुमार ने गूगल रीड एलोंग एप द्वारा कक्षा एक से पांच तक के बच्चों के लिए मोबाइल द्वारा भाषा ज्ञान में उन्नयन हेतु चर्चा की साथ ही उपस्थित शिक्षकों के मोबाइल में एप डाउनलोड कर उसके कार्यान्वयन के बारे में बताया।

इस अवसर पर पिरामल फाउंडेशन के जिला प्रोग्राम डायरेक्टर पल्लव कुमार, डिस्ट्रिक्ट लीडर सुजीत सुमन, प्रोग्राम लीडर स्प्रीहा सिंह, रोहित भारती ,कुंदन कुमार, हनी कुमार सहित गांधी फेलो के भावना शर्मा, प्रीति मिश्रा, सुभा पांडे, अम्बर चौहान, कौशल मंडल, कुंदन उपाध्याय, नवीन कुमार, अहमद रजा, फारुख खान तथा निलय अग्लावे आदि मौजूद थें। कार्यक्रम की समाप्ति केवल्या एजुकेशन फाउंडेशन के फेलो द्वारा डिब्रीफिंग कर किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *