औरंगाबाद :देव पीएचसी का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण,व्यवस्थाओं को जाना ,छठ मेला को लेकर दिया निर्देश
Magadh Express :- औरंगाबाद जिला पदाधिकारी, श्री सौरभ जोरवाल द्वारा आज क्षेत्र भ्रमण के दौरान देव ब्लॉक के पीएचसी का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बीपीएम, पीएचसी प्रभारी, ओपीडी के डॉक्टर इत्यादि उपस्थित थे।
सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी द्वारा रजिस्ट्रेशन काउंटर का निरीक्षण किया गया और वहां उपस्थित नागरिकों से बात की गई। नागरिकों द्वारा बताया गया कि वे सर्वप्रथम कोविड टेस्ट के लिए लाइन में लगे है। टेस्ट होने के बाद ही ओपीडी में उन्हें देखा जाता है। एक वृद्ध व्यक्ति नीचे बैठे हुए थे।जिला पदाधिकारी द्वारा उन्हें प्रतीक्षा कुर्सियों पर बैठाने का निदेश दिया गया। रजिस्ट्रेशन काउंटर की दूसरी खिड़की पर शेड जर्जर हालत में थी जिससे बारिश का पानी नीचे आने की संभावना थी। इस पर जिला पदाधिकारी द्वारा शेड मरम्मती का प्रस्ताव जिला गोपनीय शाखा को भेजने के लिए कहा गया ताकि शेड को मरम्मती कराई जा सके।
जिला पदाधिकारी द्वारा ओपीडी में उपस्थित डॉक्टर और मरीजों से बात की गई। डॉक्टर द्वारा बताया गया कि ओपीडी का समय 10 से 2 रहता है किंतु प्रतिदिन 150 के लगभग मरीज आते है जिनके ईलाज में अधिक समय लग जाता है और ओपीडी 4 बजे तक भी चल जाती है। जिला पदाधिकारी द्वारा डॉक्टर से पिछले दिनों लगाए गए कैंप के बारे में भी पूछा गया। डॉक्टर द्वारा बताया गया कि पिछले कैंप में 180 व्यक्तियों की जांच की गई थी। उनमें से अधिकांश लोग पीएचसी नहीं पहुंच पाते है किंतु कैंप के पश्चात वे यहां आने लगे है और उनकी विस्तृत जांच संभव हो पा रही है। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि दूरस्थ क्षेत्रों में कैंप लगातार लगेंगे ताकि अधिक से अधिक नागरिकों को प्रशासन से जोड़ा जा सके।
जिला पदाधिकारी द्वारा एक्स रे रूम का भी निरीक्षण किया गया। देव पीएचसी में प्रतिदिन 25 से 30 मरीजों को एक्स रे की सुविधा दी जा रही थी। इसके पश्चात संपूर्ण पीएचसी परिसर एवं प्रसव वार्ड का भी भ्रमण किया गया और मरीजों से बात की गई। ऑपरेशन थियेटर की मशीनों के बारे में भी जिला पदाधिकारी द्वारा जानकारी प्राप्त की गई। पीएचसी प्रभारी द्वारा बताया गया कि पीएचसी में 150 से अधिक डिलेवरी प्रति माह हो रही है और सभी मशीन कार्यरत हैं। साथ ही चिकित्सक कक्ष एवं एएनएम कक्ष का भी निरीक्षण किया गया। अंत में जिला पदाधिकारी द्वारा सभी कर्मियों को नागरिकों को अधिक से अधिक सुविधा उपलब्ध कराने एवं संवेदनशील रहने के लिए कहा गया। साथ ही आगामी देव छठ पूजा के लिए आवश्यक तैयारी कर लेने का निदेश दिया गया।