औरंगाबाद :आवास पूर्णता, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, मनरेगा एवं जल जीवन हरियाली अभियान को लेकर जिलाधिकारी ने की समीक्षात्मक बैठक,योजनाओं के पूर्णता में प्रगति लाने का निर्देश

Magadh Express:औरंगाबाद जिला पदाधिकारी, श्री सौरभ जोरवाल द्वारा समाहरणालय सभागार में औरंगाबाद जिला अंतर्गत सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, कार्यक्रम पदाधिकारी, आवास पर्यवेक्षक एवं प्रखंड समन्वयक के साथ आवास पूर्णता, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, मनरेगा एवं जल जीवन हरियाली अभियान की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया।
इस बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा सर्वप्रथम सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों से प्रधान मंत्री आवास योजना (ग्रामीण)/इंदिरा आवास योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास सहायता योजना, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, सीएससी निर्माण, ओडीएफ प्लस, गोबरधन योजना एवं अन्य योजनाओं की समीक्षा की गई।



इसके पश्चात सभी कार्यक्रम पदाधिकारियों के साथ मनरेगा योजना की समीक्षा की गई। जिसके तहत अपशिष्ट प्रबंधन इकाई, जीविका भवन, आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण, मानव दिवस सृजन, आधार बेस्ड पेमेंट, सतत जीविकोपार्जन योजना, सिंचाई निश्चय योजना, मेट सिलेक्शन, अमृत सरोवर निर्माण एवं पूर्णता इत्यादि की समीक्षा की गई। इसके अतिरिक्त जल जीवन हरियाली अभियान अंतर्गत आहर/पोखर के जीर्णोद्धार, सोखता निर्माण, चेकडैम निर्माण, नए जल स्त्रोतों का सृजन, पौधारोपण इत्यादि योजनाओं में प्रगति की समीक्षा की गई एवं अपूर्ण योजनाओं को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
जल जीवन हरियाली अभियान अंतर्गत ली गई योजनाओं का फेजवाइज फोटो करा कर जल जीवन हरियाली पोर्टल पर अपलोड करने में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। इसके पश्चात योजना के पूर्णता की भी समीक्षा की गई एवं योजनाओं के पूर्णता में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया ताकि जिले की रैंकिंग में प्रगति आए।
इस बैठक में उप विकास आयुक्त अभ्येंद्र मोहन सिंह, निदेशक डीआरडीए कृष्णा कुमार, डीपीओ मनरेगा विजय सिंह, कार्यालय अधीक्षक प्रमोद पांडे एवं सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, कार्यक्रम पदाधिकारी, आवास पर्यवेक्षक एवं प्रखंड समन्वयक उपस्थित थे।