औरंगाबाद :राजकीय मध्य विद्यालय पूर्णाडीह के सहायक शिक्षक सुरेंद्र चौधरी के सेवा निवृत होने पर दी गयी विदाई
संजीव कुमार –
Magadh Express:औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय पूर्णाडीह मे मंगलवार को विदाई समारोह का आयोजन कर विद्यालय के सहायक शिक्षक सुरेंद्र चौधरी के सेवा निवृत पर किया गया।इस समारोह की अध्यक्षता बिहार अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष चंद्रकांत प्रसाद ने की तो संचालन विद्यालय के शिक्षक सिंधु कुमार पासवान ने किया।
इस दौरान अध्यक्ष चंद्रकांत प्रसाद,सचिव पुरुषोतम शर्मा,अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक सह डीडीओ बली गहलौत,शम्भू शरण सिंह,प्रधानाध्यापक बलराम पासवान,अमलेश सिंह केशरी,विजय कुमार,दिलीप कुमार व अन्य लोगों के द्वारा माला पहनाकर एवं अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया।विद्यालय के छात्राओं द्वारा स्वागत गीत के माध्यम से सम्मानित किया गया।
समारोह के दौरान उपस्थित अतिथियों ने कहा कि, विदाई एक भावुक क्षण होता है।जिसे शायद ही आँखे बर्दास्त कर पाती है।लेकिन नौकरी मे पदस्थापना और सेवा निवृत होना सरकारी पहलु होती है जिससे हर कर्मियों को गुजरना पड़ता है।लेकिन साथ बिताये पल एक बेहतर अनुभव के साथ सकारात्मक सिख भी देती है।
उन्होंने कहा कि, सुरेंद्र चौधरी के सेवा निवृत से हम सभी के साथ यहाँ के शिक्षकों,बच्चों एवं अभिभावकों के लिए दुःखद है।वे एक मिलनसार,ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ व्यक्ति हैँ।वे जहाँ भी जाएँ इसी तरह का छाप छोड़ते रहे।उन्होंने बच्चों के शिक्षा के प्रति जो समर्पण और लगन दिया है उसे कभी भुला नहीं जा सकता।सेवानिवृत होने के बाद विद्यालय परिवार मे उनकी कमी हमेशा महसूस होगी।
इस दौरान प्रधानाध्यापक सुरेंद्र कुमार,संजय कुमार मिश्रा,विद्यालय के शिक्षक राजबल्लम प्रसाद वर्मा,कमलेश कुमार चौधरी,राजीव रंजन ठाकुर,शिक्षिका सबिता कुमारी सिन्हा,रुपलता कुमारी,अनु कुमारी,रेखा कुमारी,मंजू कुमारी,माधुरी कुमारी आदि सहित विद्यालय के बच्चे उपस्थित थे।