औरंगाबाद:भरूब ग्राम के जीविका बैंक सखी का डीएम ने किया निरीक्षण,इस बैंक से 11 ग्राम के ग्रामीणों को मिलता है लाभ
Magadh Express:औरंगाबाद जिला पदाधिकारी, श्री सौरभ जोरवाल द्वारा ओबरा प्रखण्ड के भरूब पंचायत अंतर्गत भरूब ग्राम के जीविका बैंक सखी, सुषमा देवी के ग्राम में निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक निर्देश दिया गया।
बैंक सखी सुषमा देवी ने बताया कि इस काम को विगत पांच वर्षो से सफल रूप से संचालित कर रही हैं तथा इस कार्य से मासिक 14000/-से 15000/-की आमदनी हो जाती है। कुल ग्यारह ग्राम से ग्राहक लेन देन करते हैं। यह सुषमा देवी के द्वारा संचालित वित्तीय समावेशन की ओर बढ़ते कदम हैं I
सभी जीविका दीदियों को वित्तीय समावेशन को लेकर वित्तीय साक्षरता एवं डिजिटल लेनदेन के साथ-साथ बीमा को बढ़ावा देने के लिए प्रशिक्षित भी कर रही है, साथ ही साथ ग्रामीणों का व्यक्तिगत बचत खाता खोलने, बीमा एवं अन्य वित्तीय जरूरतों के लिए काम कर रही हैं I
इस अवसर पर जिला जीविका कार्यालय से जिला परियोजना प्रबंधक श्री पवन कुमार एवं अन्य जीविका कर्मी उपस्थित रहे।