औरंगाबाद:चौथे कृषि रोड मैप को मूर्त रूप देने की कवायद तेज,82 किसानों का दल पटना पहुंचा

0

Magadh Express:- मुख्यमंत्री, बिहार की अध्यक्षता में चतुर्थ कृषि रोड मैप के सूत्रण हेतु कल दिनांक 21.02.2023 को “किसान समागम” का अयोजन किया गया, जिसके लिए चयनित किसानों को ससमय बापू सभागर, गाँधी मैदान पटना में बुलाया गया था।

इस हेतु औरंगाबाद जिले के सभी किसानों को दिनांक 20.02.2023 को लक्ष्मी होटल एवं रेस्टोरेन्ट, सूर्य मंदिर, अदरी नदी, औरंगाबाद में भोजन के साथ रात्रि विश्राम कराया गया एवं प्रातः 04:00 बजे नोडल पदाधिकारी के साथ वाहन द्वारा चयनित किसानों को किसान समागम में ससमय बापू सभागर गाँधी मैदान पटना में पहुँचाया गया। किसान समागम में कृषि एवं सम्बद्ध विभाग के किसानों को बुलाया गया था। कृषि विभाग से सम्मिलित होने किसानों की संख्या 66, जिला पशुपालन कार्यालय से सम्मिलित होने वाले किसानों की संख्या 06, गव्य कार्यालय से 03, मत्सय कार्यालय 05 एवं FPO की सख्या 02 था। कुल 82 किसानों को ले जाने एवं ले आने की व्यवस्था किया गया था।

गौरतलब हो कि माननीय मुख्यमंत्री, बिहार के द्वारा चौथे कृषि रोड मैप को मूर्त रूप देने की कवायद तेज कर दिया गया है। पहला कृषि रोड मैप 2008, दूसरा कृषि रोडप मैप 2012, तीसरा कृषि रोड मैप 2017 में बनाया गया था। अब चौथे कृषि रोड मैप में किसानों से रूबरू होकर बनाने की कवायद चल रही है। इच्छुक किसानों से मोबाईल के जरीय भी कृषि रोड मैप बनाने से पूर्व सुझाव माँगे जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *