औरंगाबाद :माली और रफीगंज में अवैध शराब के खिलाफ अभियान ,7 गिरफ्तार ,देशी ,विदेशी शराब के साथ बाइक भी जप्त
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में औरंगाबाद पुलिस का मद्यनिषेध अभियान निरंतर जारी है ,इसी क्रम में जिले के माली थाना द्वारा मद्यनिषेध अभियान के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए कुल 35 लीटर देशी महुआ चुलाई शराब के साथ अभियुक्त 1. बुद्धन तुरी, पिता -पांचू तुरी 2. शनिचर भुइयाँ, पिता -स्व. नन्हक भुइयाँ 3. रीता देवी, पति -विनोद तुरी एवं 4. मालती देवी, पति -स्व. सुन्दर पाल,सभी ग्राम -नावाडीह,थाना +जिला -लातेहार (झारखण्ड) को गिरफ्तार किया गया।संदर्भ में माली थाना कांड संख्या – 22/23, दिनांक -19/02/23, धारा – 30(a)बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद (संशोधन) अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई जारी है।
वहीँ औरंगाबाद जिला के रफीगंज थाना द्वारा मद्यनिषेध अभियान के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए कुल 6.75 लीटर विदेशी शराब एवं 02 मोटरसाईकिल बरामद/जप्त किया गया। साथ ही अभियुक्त 1. पिन्टू मलाह, पिता स्व. केशो चौधरी 2. सुधीर मांझी, पिता -एतवार मांझी दोनों ग्राम -घाघर, थाना -शेरघाटी 3. विन्दश्वरी कुमार, पिता -बिहारी साव, ग्राम -तूफानगंज, चंडीस्थान, थाना -गुरुआ सभी जिला -गया को गिरफ्तार किया गया है।संदर्भ में रफीगंज थाना कांड संख्या – 80/23, दिनांक -19/02/23, धारा – 30(a)बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद (संशोधन) अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई जारी है। उल्लेखनीय है कि रफीगंज थाना द्वारा ग्राम -चारकावां ऊपरी डीह में छापामारी करते हुए करीब 300 लीटर महुआ जावा पास भी यथास्थान विनष्ट किया गया।