औरंगाबाद:दो दिवसीय उमंगेश्वरी महोत्सव के पहले दिन पार्श्व गायिका पूर्णिमा श्रेष्ठ के गीतों पर झूमें दर्शक,स्थानीय कलाकारों ने भी बिखेरा जलवा
संजीव कुमार-
Magadh Express:-पर्यटन बिहार,बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन के द्वारा आयोजित दो दिवसीय उमंगेश्वरी महोत्सव का शुरुआत उद्घाटन किया गया।इस दौरान महोत्सव के पहले दिन बॉलीवुड की मशहूर पार्श्व गायिका पूर्णिमा श्रेष्ठ की शानदार प्रस्तुति दी गयी।पूर्णिमा श्रेष्ठ ने छुपाना भी नहीं आता,जताना भी नहीं आता….शाम है धुँआँ,धुँआँ….क्या हुआ तेरा वादा…. के साथ 18 वर्ष की कुंवारी चली मै…..सरकाइलो खटिया एवं रंग बरसे…. होली गीतों से दर्शकों का मंत्रमुग्ध कर दिया।इसके बाद उनके सहयोगी देबो चौधरी ने उनके साथ मिलकर युगल गीतों पर महफिल मे चार चाँद लगा दिया।इसके बाद जिला प्रशासन की ओर से स्थानीय कलाकारों को मौका दिया गया।
जिसमे जिले के मशहूर गायक सनोज सागर,निरंजन विद्यार्थी के साथ अन्य कलाकारों ने इस कार्यक्रम मे अपने कला से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।कार्यक्रम के अंत मे आकर्षण का मुख्य केंद्र रहे दृष्टिहिन गायक ओमप्रकाश अकेला।जिन्होंने अपने मधुर आवाज़ से दर्शकों को दीवाना बना दिया।कार्यक्रम मे कपिलदेव संगीत संस्थान,दानिका म्यूजिक संस्थान एवं एसवीएस म्यूजिक संस्थान के बच्चों के द्वारा शानदार प्रस्तुति दी गयी।
इस दौरान सांसद सुशील कुमार सिंह,जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल,एसडीएम डॉ विजयंत,एनडीसी मनीष कुमार,जिला परिषद सदस्य शंकर यादवेन्दु,विकास कुमार दिवकीर्ति,कंचन कुमारी,मुखिया संजय यादव,धनंजय यादव, विवेक कुमार उर्फ़ बाबू,मुखिया प्रतिनिधि सत्येंद्र सिंह,प्रफुल सिंह,बिनोद सिंह,रंजीत कुमार यादव,बीडीओ कुमुद रंजन,अंचलाधिकारी अंजू सिंह,पूर्व मुखिया उपेंद्र यादव,रबिन्द्र यादव,लालदेव यादव पूर्व पंचायत समिति राकेश कुमार सिंह,सुबोध सिंह,धनंजय सिंह,अरबिंद सिंह आदि सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।