औरंगाबाद :समाधान यात्रा के दौरान सीएम नितीश कुमार ने कृषि यंत्र बैंक का किया उद्घाटन ,अलायंस फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड को सौपी चाभी
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के बारुण प्रखंड में कंचनपुर पंचायत सरकार भवन उद्घाटन समारोह के दौरान महामना एपीओ फेडरेशन के हेड धर्मेंद्र कुमार के मार्गदर्शन और सहयोग से एवं जिला कृषि कार्यालय एवं पदाधिकारी के उच्चतम प्रयास के साथ ही सीएससी के शुरुआती तकनीकी सहायता के कारण देव प्रखंड के एरौरा गाँव निवासी राजेश कुमार , एफपीओ अलायंस फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड को मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के द्वारा कृषि यंत्र बैंक का उद्घाटन किया गया एवं यंत्र बैंक का चाभी सौंपा गया।
इसकी जानकारी देते हुए राजेश कुमार ने बताया कि अलायंस फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी का यह उद्देश्य है कि किसानों की आमदनी बढ़ाने में यांत्रिकीकरण का उपयोग बढ़ाना एवं उनकी आमदनी बढ़ाने हेतु एक स्वच्छ बाजार उपलब्ध करवाना है जो आने वाले एक से 2 वर्षों में सहज अपने जिला औरंगाबाद में उपलब्ध होगा ताकि किसानों को अपने फसल का सर्वोचित दाम उनके खेतों में ही मिल सके. जल्द ही एलाइंस फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड जिले के विभिन्न पंचायतो में सदस्यता अभियान चलाएगी जिससे कि कंपनी के साथ किसान जुड़ सकें और अपनी आमदनी को दुगना कर सके.कृषि यंत्र बैंक के उद्घाटन के दौरान जिला कृषि पदाधिकारी , ज्वाइंट डायरेक्टर एग्रीकल्चर , जिला कृषि अभियंता एवं एलाइंस फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के निदेशक राजेश कुमार दीपक उपस्थित थे.