औरंगाबाद : स्वांग दस्ता के साथ अवैध शराब के खिलाफ की बड़ी करवाई,2000 लीटर जावा महुआ शराब को किया विनष्ट,510 लीटर महुआ शराब जब्त
संजीव कुमार –
– बिहार मे शराबाबंदी के बाद पुलिस लगातार कार्यवाई करने मे जुटी है।कई जगहों पर शराब भट्ठियों को नष्ट किया गया है साथ ही इस कारोबार मे सम्मिलित शराब कारोबारियों पर नकेल कसने मे पुलिस सफल रही है।शनिवार को मदनपुर थाना क्षेत्र के चरैया-मुडगाड़ा गाँव के समीप नदी मे मदनपुर पुलिस के द्वारा स्वांग दस्ता के साथ सघन छापेमारी अभियान चलाया।इस अभियान के तहत 2000 लीटर जावा महुआ को विनष्ट किया गया है तो वहीं मौके पर से 510 लीटर महुआ शराब को जब्त किया किया गया है।हालांकि,इस कार्यवाई से अवैध शराब कारोबारियों मे दशहत का माहौल है ।
थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया कि, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि,चरैया,मुड़गाड़ा गाँव के बगल मे स्थित नदी मे अवैध शराब का कारोबार जोरो पर संचालित है।जिसके बाद पुलिस ने सघन छापेमारी अभियान चलाते हुए बड़े पैमाने पर शराब भट्ठियों को नष्ट कर दिया।वहीं मौके पर लगभग 2000 जावा महुआ को विनष्ट कर दिया है।मौके पर से 510 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ शराब बनाने के उपकरण भी जब्त किया गया है।इस मामले मे अज्ञात शराब कारोबारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्यवाई तेज कर दी गयी है।उन्होंने बताया कि,अवैध शराब के कारोबार मे जो लोग शामिल हैँ उन्हे बख्शा नहीं जायेगा।उन्हे चिन्हित कर कड़ी कार्यवाई की जायेगी।