औरंगाबाद :श्वान दस्ता की सहयोग से जंगली इलाके में शराब के खिलाफ अभियान ,ढिबरा /नवीनगर /कुटुम्बा /मदनपुर में अवैध शराब जप्त

0
श्वान दस्ता

मगध एक्सप्रेस :- औरंगाबाद जिला के पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में चलाये जा रहे अवैध शराब के खिलाफ अभियान में प्रत्येक दिन सैकड़ो लीटर शराब जप्त किये जा रहे है तथा शराब की तस्करी से जुड़े अवैध कारोबारियों को भी गिरफ्तार किया जा रहा है। साथ ही साथ उपयोग में लाये जा रहे वाहन भी लगातार जप्त किया जा रहा है। डॉंग स्क्वायड की मदद से जंगली इलाको में भी लगातार अभियान चलाकर अवैध शराब निर्माण पर कड़ा प्रहार किया जा रहा है।

औरंगाबाद जिला के मदनपुर थाना द्वारा श्वानदस्ता (Dog squad)के सहयोग से थाना क्षेत्र के पहाड़ी इलाकों में अवैध शराब के विरुद्ध छापामारी की गई। छापामारी के क्रम में 510 लीटर देशी महुआ चुलाई शराब बरामद/जप्त किया गया। साथ ही करीब 2000 लीटर जावा महुआ पास यथास्थान विनष्ट किया गया।कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।नवीनगर थाना द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध जगदीश पासवान, पिता -स्व. रामराज पासवान, ग्राम -मझियावां, थाना -नवीनगर, जिला -औरंगाबाद के घर छापामारी करते हुए 15 लीटर देशी महुआ चुलाई शराब बरामद /जप्त किया गया।कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

कुटुम्बा थाना द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 03.42लीटर देशी शराब,2.055अंग्रेजी शराब एवं 01 स्कूटी बरामद/जप्त किया गया।।साथ ही अभियुक्त दीपक कुमार, पिता -राजेन्द्र सिंह,ग्राम -कझपा , थाना -अम्बा , जिला -औरंगाबाद को गिरफ्तार किया गया है।कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

ढिबरा थाना द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 16.56 लीटर देशी शराब एवं 01 मोटरसाइकिल बरामद/जप्त किया गया।।साथ ही अभियुक्त धीरेन्द्र कुमार, पिता -रविन्द्र चौधरी, ग्राम -ममक विगहा, थाना -फेसर, जिला -औरंगाबाद को गिरफ्तार किया गया है।कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed