औरंगाबाद :समारोह आयोजित कर सेवानिवृत शिक्षकों को दी गई बिदाई

0

संदीप कुमार

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर उच्चतर माध्यमिक विधालय गणेश कांडी मे सेवानिवृत्त शिक्षक सतीश कुमार एवं मध्य विद्यालय भगली के शिक्षक मदन मोहन सिंह दोनो शिक्षको को उच्चतर माध्यमिक विधालय कांडी मे समारोह आयोजित कर सम्मान पूर्वक बिदाई दिया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक राजेश कुमार सिह ने किया। समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राजनरायन राय एवं उपस्थित सभी अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। विधालय की छात्रा साक्षी, रागिनी, शिवानी,चांदनी,खुशबू , छाया कुमारी ने स्वागत गीत के माध्यम से कार्यक्रम को आनंदमय बना दिया। इसके बाद समारोह में शामिल शिक्षा पदाधिकारी विधालय परिवार अभिभावक तथा अन्य सभी शिक्षकों सहित कई गणमान्य लोगों ने सेवानिवृत्त दोनों शिक्षकों को फुल माला के साथ अंग वस्त्र देकर सम्मानित करते भावपूर्ण बिदाई दिया।

इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते शिक्षा पदाधिकारी राजनरायन राय ने कहां की सरकार द्वारा निर्धारित समयावधि पूर्ण होने के पश्चात सेवानिवृत्त शिक्षक के बिदाई में जिस तरह यहां ग्रामीण अभिभावकों की उपस्थिति है वह अपने आप में इस बात को दर्शाता है कि इन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान अपने कर्त्तव्य पूर्ण कार्यो का सफलता पूर्वक बखुबी निर्वहन किया है। अन्यथा सेवा अवधि समाप्त होने के बाद बहुत कम ऐसे शिक्षक होते हैं जिन्हें ग्रामीण अभिभावक तो दुर बच्चे भी याद रख सकें।

हालांकि हर सभी शिक्षक को सम्मान मिलना चाहिए।वक्ताओं में शामिल धनंजय पाण्डेय,बिरेंद्र तिवारी, कृष्णा सिंह,श्रीराम पांडेय, उमेश तिवारी,अरबींद तिवारी समेत कई अन्य ने कहा कि कांडी विधालय में बतौर शिक्षक सतीश कुमार पिछले 16 वर्षों तक शिक्षन कार्य में जुटे रहे। इनके जाने की कमी हम सभी को काफी खलेगा।

पूर्व उप सरपंच गजेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि ईन्होंने ईमानदारी पूर्वक हर सभी कार्यों को बखूबी पुर्ण किया है। शिक्षक होते हुए भी बतौर प्रधानाध्यापक की भूमिका निभाई।जिसका परिणाम हम सबों के सामने है।कांडी का यह मध्य विद्यालय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मे प्रोन्नत हुआ। विदाई समारोह के दौरान शिक्षक सतीश कुमार एवं मदन मोहन सिंह दोनों भावुक हो उठे उनके आंखों से आंसू छलक पड़े।अपने रुंधे गले से वे सिर्फ इतना ही कह सके कि मुझसे जो कुछ भी गलती या त्रुटि हुई हो उसे आप सब अपने घर परिवार का एक सदस्य समझ कर क्षमा करेंगे। विदाई समारोह में प्रधानाध्यापिका स्वेता रानी, दिलीप कुमार,अंकिता चौहान, धर्मेन्द्र सिंह,सुनील रजक, मिथलेश सिंह,राधा सिंह, विश्वकसेन कुमार,विद्याभूषण ओझा,अजय तिवारी, रामाशीष सिंह,शिव पूजन,भीम कुमार तिवारी,विकास कुमार सिंह, रामपुजन सिंह सहित अन्य कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *