औरंगाबाद :जेईई मेन की परीक्षा में 93. 21 प्रतिशत अंक लाकर साकेत ने किया जिला का नाम रौशन
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के बारुण के एक होनहार छात्र ने जेईई मेन की परीक्षा में 93. 21 प्रतिशत अंक लाकर प्रखंड सहित जिले का नाम रौशन किया है। बारुण प्रखंड के जंगी बीघा निवासी साकेत कुमार ने इस राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में यह शानदार प्रदर्शन किया है। साकेत कुमार के परिवार के लोग इस सफलता पर बेहद प्रसन्न हैं। साकेत कुमार के पिता राजू रंजन कुमार व्यवसायी हैं और माता सुनीता देवी गृहणी हैं जिन्होंने प्रारंभ से ही साकेत की पढ़ाई लिखाई का पूरा ध्यान रखा। साकेत की प्रारंभिक शिक्षा प्रखंड के ही एक प्रतिष्ठित निजी स्कूल किड्स क्राफ्ट एकेडमी में हुई है। बाद में अच्छी कोचिंग के लिए उसने कोटा में जाकर अपनी तैयारी की। शुरू से ही यह छात्र मेहनती रहा है। लक्ष्य को पूरा करने में परिजनों ने भरपूर सहयोग भी किया।
साकेत कुमार अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता और गुरुजनों को देता है, जबकि उसके पिता इस सफलता का श्रेय साकेत की मेहनत और गुरुजनों के आशीर्वाद को देते हैं। साकेत की सफलता पर उनके पिता राजू रंजन कुमार ने बताया कि साकेत के दादाजी पूर्व प्रखंड प्रमुख स्वर्गीय बद्री सिंह साकेत को एक सिविल इंजीनियर बनाना चाहते थे। अपने दादाजी के लाडले पोते ने अपनी मेहनत से दादाजी के सपने को पूरा किया।प्रखंड के कई शिक्षाविद एवं संगठनों ने साकेत की इस सफलता पर खुशी जाहिर की है। उसके पूर्व विद्यालय किड्स क्राफ्ट एकेडमी ने अपने छात्र की सफलता को सम्मानित और प्रोत्साहित करने का निर्णय लिया है