औरंगाबाद : देव प्रखंड के विद्युत शक्ति उपकेंद्र पर 11 सूत्री मांग को लेकर मानव बल ने दिया धरना

0

Magadh Express :-औरंगाबाद जिले के देव प्रखंड के विद्युत शक्ति उपकेंद्र के मुख्य द्वार पर 11 सूत्री मांगो को लेकर प्रगतिशील विद्युत कर्मी संयुक्त संघ देव इकाई ने धरना दिया ।देव इकाई के उपाध्यक्ष मनोज कुमार यादव ने बताया कि यह धरना का कार्यक्रम पूरे जिले के सभी विद्युत शक्ति केंद्रों पर आज 23 अगस्त से 27 अगस्त तक किया जायेगा ।मनोज यादव ने कहा कि
हमारी जो मांगे है उनमें 1. एजेन्सी को हटाकर SBPDCL कम्पनी में समायोजित किया जाए । 2. दिनांक 04.10.2018 के हड़ताल में निष्कासीत सभी मानवबल को पुनः कार्य पर वापस रखा जाए । 3. कम्पनी में रिक्त पदो पर मानवबल को योग्यता एवं अनुभव को आधार मानकर बहाल किया जाए ।

मानव बल ने किया प्रदर्शन

4. द्विपक्षयी एवं त्रिपक्षीय वार्ता में उपमहाप्रबंधक द्वारा समहति को लागू किया जाए । 5. सभी तरह के श्रम कानुनो का पालन करना सुनिश्चित किया जाए । 6. सम्पादित कर रहे कार्य के आधार पर सभी मानवबल कर्मी को मानदेय निर्धारित किया जाए । 7. माननीय उच्च न्यायल के आदेश अनुसार सम्मान कार्य के सम्मान वेतन दिया जाए । LES 8. बोनस भुगतान अधिनियम को लागू किया जाए । 9. दिनांक : 11.02.2016 के हड़ताल के दौरान FIR हुए वैसे मानवबल जिनको न्यायाल से दोष मुक्त किया गया है को पुनः कार्य पर वापस रखा जाए । 10. विहित कानुनी प्रक्रिया अपनाये बिना किसी भी नियोजीत मानवबल को मनमाने ढंग से कार्य मुक्त किये जाने पर रोक लगाया जाए । 11. कार्य के दौरान उपियोग होने वाली सभी सुरक्षा उपकरण मुहैया कराया जाए ।इस दौरान मानव बल में सुनील कुमार,मुन्ना चौधरी,धीरज सोलंकी,ब्रजेश कुमार,पिंटू कुमार,कौशल कुमार,राधेकांत कुमार,रौशन कुमार, कर्नेश कुमार,अजय कुमार,विनोद कुमार सहित अन्य मानव बल कर्मी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *