औरंगाबाद :कांग्रेस नेताओं ने डीएम को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन,पूर्व मुख्यमंत्री स्व. सत्येंद्र नारायण सिंह उर्फ छोटे साहब कि प्रतिमा का किया जाए शिलान्यास
Magadh Express:-औरंगाबाद जिले में अखिल भारतीय राहुल गांधी यूथ ब्रिगेड कांग्रेस के सदस्यों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम से संबंधित मांग पत्र डीएम सौरभ जोरवाल को सौंपा है। मुख्यमंत्री के नाम दिए गए पत्र में कांग्रेस नेता मो. शाहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खान ने डीएम को बताया कि शहर में दानी बिगहा स्थित सत्येंद्र नारायण सिन्हा पार्क में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सत्येंद्र नारायण सिंह उर्फ छोटे साहब के प्रतिमा का आज तक शिलान्यास नहीं कराया गया है। कहा कि मुख्यमंत्री के नाम से डीएम सौरभ जोरवाल को मांग पत्र सौंपा गया है ।
जिसमें बताया कि औरंगाबाद जिले में प्राप्त सूचना अनुसार 11 फरवरी 2023 को समाधान यात्रा के क्रम में आना सुनिश्चित किया गया है। औरंगाबाद में कई जगह उद्घाटन कार्यक्रम प्रस्तावित हैं, कई वर्षों से शहर के दानी बीघा स्थित सत्येंद्र नारायण सिन्हा पार्क में स्थित पूर्व मुख्यमंत्री स्व. सत्येंद्र नारायण सिन्हा उर्फ छोटे साहब की प्रतिमा का उद्घाटन आज तक नहीं हुआ है, हालांकि कई वर्षों पूर्व शहर वासियों के लिए नगर परिषद औरंगाबाद द्वारा पार्क का शुभारंभ आम जनों के लिए करा दिया गया है। मुख्यमंत्री के द्वारा बराबर नगर परिषद प्रतिमा का शिलान्यास करने की बात कहती है मगर आज तक प्रतिमा का शिलान्यास न होना पार्क में नगर परिषद की लापरवाही के कारण है।
पहले उपमुख्यमंत्री अनुग्रह बाबू व मुख्यमंत्री छोटे साहब की धरती है।
औरंगाबाद महापुरुषों की भूमि है, इसी धरती ने आजादी के बाद बिहार विभूति अनुग्रह नारायण सिंह के रूप में सूबे को पहला वित्त व उपमुख्यमंत्री दिया, इससे पहले अनुग्रह बाबू ने भारती की आजादी की लड़ाई में अपना अहम योगदान दिया था, वे चंपारण आंदोलन के दौरान महात्मा गांधी से जुड़े और 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन में राजेंद्र प्रसाद के साथ मिलकर सक्रिय भूमिका निभायी थी, वे सदर प्रखंड के ही पोइवां गांव के रहने वाले थे, जिले का रेलवे स्टेशन अनुग्रह नारायण रोड, अनुग्रह इंटर कॉलेज, अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज, अनुग्रह नारायण नगर भवन उन्हीं के नाम पर है। साथ ही औरंगाबाद ने सत्येंद्र नारायण सिन्हा के रूप में बिहार को मुख्यमंत्री भी दिया, वे बिहार के कृषि मंत्री और वित्त मंत्री के साथ-साथ अनेकों बार सांसद रहे थे।
उन्होंने संयुक्त राष्ट्र की अंतरराष्ट्रीय समिति में एशिया का प्रतिनिधित्व किया था।मांग पत्र में यह मांग किया गया है कि डीएम ऑफिस स्थित बिहार विभूति अनुग्रह नारायण सिंह एवं पूर्व मुख्यमंत्री सत्येंद्र नारायण सिन्हा की प्रतिमा पर भी मुख्यमंत्री को दो मिनट का समय देकर यहां पर माल्यार्पण कर आशीर्वाद लेकर ही औरंगाबाद के समाधान यात्रा का प्रक्रिया शुरू करें। कांग्रेस नेता रंजीत पांडे, राहुल कुमार, प्रकाश कुमार, छोटू कुमार, रवि कुमार, अमन खान, जियाउद्दीन खान सहित ने मांग पत्र मुख्यमंत्री को विचार करते हुए सहमति देने की मांग की। कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री को उनके मेल आईडी पर उनके सचिव और सीएमओ मेल कोई से संबंधित मांग पत्र भेजा गया है। वहीं डीएम सौरभ जोरवाल ने कहा कि कोशिश करूंगा कि आप लोग की मांग को पूरी करने का प्रयास करूंगा और मुख्यमंत्री को मैं अपने माध्यम से भी मांग पत्र को भेजूंगा।