औरंगाबाद:अपने जन्मोत्सव पर सूर्य नारायण भगवान निकलें नगर भ्रमण पर,भक्तिमय माहौल में डूबा सूर्य नगरी देव

0

Magadh Express:एतिहासिक ,पौराणिक एवं धार्मिक दृष्टिकोण से अति महत्वपूर्ण सूर्य नगरी देव में पर्यटन विकास केंद्र के तत्वाधान में आज भगवान सूर्य के जन्मदिवस पर भव्य सूर्य रथयात्रा का आयोजन किया गया । हर वर्ष की भांति लगभग 10 हजार भक्त श्रद्धालु इस रथ यात्रा के शामिल हुए ।

भगवान सूर्य आज रथ पर सवार होकर लगभग चार घंटे तक नगर भ्रमण किया । यह रथ यात्रा देव किला के पास से निकलकर पूरे बाजार, देव गोदाम,सूर्यकुण्ड तालाब ,चौरसिया नगर, बरई बिगहा,देव मुख्य सड़क,दीवान बिगहा सहित अन्य जगहों पर घूमी ।इस दौरान हजारों की संख्या में महिला पुरुष भक्त भगवान सूर्य की जय,जय सूर्यदेव,जय भास्कर के नामों की गगनभेदी जयकारों के साथ पूरा देव आज भक्तिमय माहौल में रंगा रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed