गया:जदयू महानगर कार्यालय में अध्यक्ष वर्णवाल ने किया झंडारोहण

0

धीरज गुप्ता

Magadh Express:-गया के जी.बी. रोड स्थित जी. मार्केट के प्रांगण में जिलाध्यक्ष महानगर जदयू गया श्री राजू बरनवाल जी ने जदयू कार्यालय में 74वें गणतंत्र दिवस पर, गया लोकसभा के सांसद विजय कुमार माँझी , पूर्व मंत्री अभिराम शर्मा , पूर्व विधायक अजय पासवान , पूर्व विधायक कृष्णनंदन यादव,पूर्व जिलाध्यक्ष जदयू गया द्वारिका प्रसाद,जदयू परिवार एवं गया शहर के सम्मानित प्रबुद्ध लोगों के साथ बरनवाल ने झंडोत्तोलन किये।
साथ ही बरनवाल ने लोगों को संबोधित कर कहा कि गणतंत्र-दिवस के शुभ अवसर पर हम संविधान में निहित आदर्शों और मूल्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता सुनिश्चित कर देश व लोकतंत्र की प्रगति में योगदान दें।


उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन में शहीद हुए वीर सपूतों और भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को शत शत नमन करते हुए जिले वासियों को 74वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दियें और साथ ही उन्होंने कहा कि अंबेडकर साहब द्वारा रचित संविधान ही लोकतांत्रिक व्यवस्था का मजबूत स्तंभ है। संविधान प्रदत्त अधिकार के बदौलत ही हम या कोई व्यक्ति विधायक,सांसद,त्रिस्तरीय पंचायत जनप्रतिनिधि, डॉक्टर, प्रोफेसर एवं छोटे से लेकर बड़े प्रशासनिक अधिकारी सभी बनते हैं।


इस दिवस पर मौलाना उमर नूरानी, लालजी प्रसाद, सहिबूल बाकी उर्फ प्रिंस, उमेश गुप्ता, शाहिद जी, साबिर उर्फ बादशाह, गीता देवी, ब्रजेश जी, राजू यादव, साबिर जी, गोपाल प्रसाद, अमर चंद्रवंशी, विवेक बाबा, प्रभात राउत, ओम प्रकाश जी, ललन प्रजापति, आफताब उर्फ रिंकू सैकड़ों नेता गणों सहित शहर के बुद्धिजीवी लोगों की मौजूदगी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed