औरंगाबाद :सम्मान समारोह के साथ संपन्न हुआ दो दिवसीय गजना महोत्सव

0

संदीप कुमार

Magadh Express:औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के गजना धाम मे आयोजित दो दिवसीय गजना महोत्सव सम्मान समारोह के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन हेरम्ब मिश्रा ने किया।सभी अतिथियों व न्यास समिति के सदस्यो को अंग वस्त्र ,स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।समापन समारोह में सिद्देश्वर विधार्थी ने कहा कि सबके सहयोग से इस भव्य आयोजन को सफल रुप दिया जा सका । जिले की सांस्कृतिक पहचान को मजबूत बनाने के लिए सामूहिक प्रयासों से आगे भी ऐसे आयोजन होते रहेंगे। वही उन्होने ने जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया।जिले भर के अधिकारियों के अच्छे तालमेल एवं जन सहभागिता से महोत्सव सफल रहा।

महोत्सव के दौरान आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों को सफल बनाने वाले अधिकारियों एवं पदाधिकारियों को सम्मानित किया।मंजिल उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है सिर्फ पंखों से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है । निरंतर प्रयास से सफलता जरूर हासिल होगी यह बातें आयोजन समिति के लोगों ने कहा लोगों ने कहा जिस तरह हम लोगों ने गजना माता के विकास को लेकर महोत्सव का आयोजन किया ताकि मंदिर की ख्याति दूर-दूर तक पहुंचे जिसको लेकर जिला प्रशासन ने अपने स्तर से महोत्सव को सफल बनाया। जिसमें हम सभी का निरंतर प्रयास से महोत्सव ने अपना भव्य रूप लिया।

इस दौरान शिक्षा विभाग के डीपीओ स्थापना दयाशंकर कुमार सिंह एवं गार्गी कुमारी,प्रखंड विकास पदाधिकारी देवानन्द सिंह,अंचलाधिकारी आलोक कुमार,राजस्व पदाधिकारी सुप्रिया आनन्द,न्यास समिति सचिव सिध्देश्वर विद्यार्थी,मुखिया आमोद चंद्रवंशी,मोहम्मद मुश्ताक अहमद,टुन्ना सिंह,करेश पासवान,भृगुनाथ सिंह,महंथ अवध बिहारी दास,शंकर प्रसाद,राजकुमार रजक,अरविन्द कुमार पासवान,पूर्व जिला पार्षद पप्पू विश्कर्मा,बिहार राज्य प्रारम्भिक शिक्षक संघ प्रदेश सचिव धनंजय कुमार सिंह,मनीष कुमार सिंह उर्फ चुन्नू सिंह,राजेश कुमार सिंह,संजीव कुमार सिंह समेत कई गण्यमान्य लोग सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *