औरंगाबाद :नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में तीन दिवसीय युवा नेतृत्व सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ
मगध एक्सप्रेस :- नेहरू युवा केन्द्र औरंगाबाद के तत्वावधान में लौह पुरुष युवा मंच के द्वारा एक निजी पॉलीटेक्निक कॉलेज सनथुआ में तीनदिवसीय युवा नेतृत्व सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।जिसका उद्घाटन नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी हेमंत कुमार मथुरिया, महानिदेशक के नामित सदस्य ,रेड क्रॉस के सचिव दीपक कुमार,राहुल कुमार,जिला प्रवक्ता उज्ज्वल कुमार सिंह,वार्ड सदस्य संजीत कुमार मेहता ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया।
आगन्तुक अतिथियों को जिला युवा अधिकारी के द्वारा मालार्पण एवं अंगवस्त्र देकर प्रशिक्षण शिविर में स्वागत किया गया। अतिथियों ने अपने सम्बोधन में कहा कि नेहरू युवा केन्द्र युवाओं का सबसे बड़ा संगठन है।इससे जुड़कर युवा अपने गाँव में युवा मंडल बनाकर नेहरू युवा केन्द्र द्वारा संचालित योजनाओं,राज्य एवं केंद्र सरकार के द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं का लाभ ले सकते हैं या गाँव के सभी लोगो को दिलवा सकते हैं।
हेमंत कुमार मथुरिया ने बताया कि यह प्रशिक्षण पूर्ण रूप से आवासीय है।प्रशिक्षण के दौरान नेहरू युवा केन्द्र से जुड़ने,युवा क्लब के गठन करने एवं अपने समुदाय में विकास करने सम्बंधित अन्य क्रियाकलापो को बताया जाएगा। कार्यक्रम के सहयोगी संस्था लौह पुरुष युवा मंच के संयोजक संजीत कुमार मेहता ने बताया कि हमारे युवा प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षण पाने के बाद दूसरों के लिए एक आदर्श स्थापित करते हैं।
हमारे व्यवहारिक प्रशीक्षण के सत्र ग्रामीण और आदिवासी समुदाय के युवक और युवतियों को सामाजिक और आर्थिक स्तर पर आत्मनिर्भर बनाते हैं। उनके अंदर अपने जीवन में एक सुखद बदलाव लाने का और कुछ नया करने का आत्मविश्वास,उत्साह और एक नई ऊर्जा का जागरण होता है। यह प्रशीक्षण पाने के बाद उनकी मानसिक क्षमता और व्यवसायिक कौशलता का विकास होता है।कार्यक्रम के दौरान औरंगाबाद के युवा कोर सौरभ कुमार,देव के अंकित कुमार,सहयोगी पंकज कुमार,नीतीश कुमार,शशि कुमार मौर्या उपस्थित रहें।