औरंगाबाद :गजना महोत्सव को लेकर तैयारी पूरी,मशहूर गायिका कल्पना विखेरेंगी की अपना जलवा
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड क्षेत्र के प्रसिद्ध गजना माता मंदिर में सालों बाद कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार जिला प्रशासन द्वारा महोत्सव मनाया जा रहा है। जिसके लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। मंदिर परिसर में 20 जनवरी से दो दिवसीय महोत्सव प्रारंभ हो रहा है। जिसके लिए मंदिर प्रांगण में आकर्षक तैयारी की गयी हैं।गजना माता मंदिर की महाभारत काल से ही विशेष मान्यता है। मंदिर की ख्याति दूर दूर तक पहुंचे तथा अधिक से अधिक लोग गजना माता कि मंदिर के बारे में जाने इसके लिए मंदिर प्रांगण में महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
वही जानकारी देते प्रखंड विकास पदाधिकारी देवानंद सिंह,अंचलधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि महोत्सव में मशहूर गायिका कल्पना तथा विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिताएं व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।वही उन्होंने ने क्षेत्र के समस्त लोगों से महोत्सव में शामिल होने की अपील की है।कार्यक्रम उद्घाटन सत्र पूर्वाह्न् 10.30 बजे से स्वागत गान 11:15 बजे से बिहार गौरव गान 11:20 बजे से मशहूर गायिका कल्पना की प्रस्तुति 11:30 बजे से 3 बजे तक,स्थानीय कलाकरों के द्वारा प्रस्तुति शाम 4 बजे तक होगी।दिनांक 21.1.23 को स्थानीय कलाकार के द्वारा प्रस्तुति पूर्वाह्न् 10:30 बजे से अपराह्न् 3 बजे तक,समापन समारोह तथा पुरष्कार वितरण अपराह्न् 3 बजे से 4 बजे तक तथा नवीनगर अनुग्रह नारायण स्टेडियम में 5 बजे से कवि सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा।