औरंगाबाद :समाहरणालय सभागार में सभी विभागों का समन्वय सह फॉलो अप बैठक का आयोजन,02 दिवसीय अंबा महोत्सव एवं गजना महोत्सव के आयोजन हेतु तैयारी पूर्ण करने का निर्देश
मगध एक्सप्रेस :औरंगाबाद जिला पदाधिकारी, सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में सभी विभागों का समन्वय सह फॉलो अप बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं अन्य प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।जिला पदाधिकारी द्वारा जिले में आयोजित होने वाले 02 दिवसीय अंबा महोत्सव एवं गजना महोत्सव के आयोजन हेतु तैयारी पूर्ण करने का निर्देश बीडीओ कुटुंबा एवं बीडीओ नबीनगर को दिया गया।बैठक में खनिज विकास पदाधिकारी को राजसात किए जाने वाली गाड़ियों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही बारुण सड़क पर जो भी गाड़ियां खड़ी हैं, उसकी सूची बनाकर राज्यसात करने हेतु अनुरोध पत्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
जिला विकास शाखा प्रभारी, मालती कुमारी को औरंगाबाद जिला अंतर्गत लोक कलाकारों की सूची विभाग को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।जिला पदाधिकारी द्वारा जिला परिवहन पदाधिकारी को आगामी 26 जनवरी को जिला परिवहन कार्यालय द्वारा गुड समरितन अवार्ड दिए जाने की तैयारी करने का निर्देश दिया गया।जिला पदाधिकारी द्वारा आगामी 26 जनवरी एवं स्थापना दिवस की तैयारी की समीक्षा हेतु आज संध्या में बैठक आयोजित करने का निर्देश सामान्य शाखा प्रभारी को दिया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा अन्य सभी विभागों से उनके विभागीय पत्रों एवं लंबित कार्यों के आलोक में चर्चा की गई एवं लंबित कार्यों को यथाशीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया गया।इस अवसर पर अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी कमलेश कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त अभ्येंद्र मोहन सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मंजू प्रसाद, जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेश कुमार दास, वरीय उप समाहर्ता कृष्णा कुमार, एसीएमओ किशोर कुमार, डीपीओ राजीव रंजन, एडीएसएस अमृत ओझा, एडीसीपी अनिता कुमारी, डीईओ संग्राम सिंह एवं वीसी के माध्यम से अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।