औरंगाबाद :निजी विद्यालय के वर्षगांठ समारोह में शामिल हुए पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के माली थाना क्षेत्र के सिमरी धमनी गांव में निजी विद्यालय में वर्षगांठ समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रम समारोह में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी शामिल हुए।जिन्हें विघालय के द्वारा बुके देकर व फूल माला पहनाकर सम्मानित किया। विद्यालय की छात्र छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति कर समा बांध दिया। छात्र-छात्राओं ने अपने अनुभव को साझा किया और शिक्षक द्वारा बताए गए टिप्स को हमेशा याद रखने की बात कही।
वही कार्यक्रम को संबोधित करते पूर्व मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों को कहा कि मेहनत ही सफलता की कुंजी है। बच्चे ईमानदारी पूर्वक मेहनत के साथ पढ़ाई करते हुए आगे बढ़ते रहें। जीवन में सफलता अवश्य मिलेगी। कहा कि बच्चों को अपने उज्जवल भविष्य के लिए परिश्रम और पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। जीवन में अच्छा काम करते हुए अपने लक्ष्य की प्राप्ति करो। कार्यक्रम के पच्चात पूर्व मुख्यमंत्री के द्वारा बच्चों के बिच पुरस्कार वितरण किया गया। इस दौरान माली थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह,विद्यालय के शिक्षक छात्र छात्रा,अभिभावक सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।