औरंगाबाद :जाती आधारित जनगणना को लेकर प्रोग्रेस रिपोर्ट की समिक्षा की गयी

0

संदीप कुमार

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड मुख्यालय के बहुदेशीय भवन में प्रखंड विकास पदाधिकारी के आदेशानुसार जाति आधारित गणना को लेकर पर्यवेक्षक का बैठक बुलाया गया। जिसमें सभी पर्यवेक्षक ने भाग लिया और 25 पंचायत के पर्यवेक्षक द्वारा बताया गया कि सभी गणना ब्लॉक उप गणना ब्लॉक में कार्य तेजी से कराया जा रहा है। इसके साथ सहयोग कर्मी में ट्रेनर के रूप में शिक्षक धनंजय कुमार सिंह संजीव कुमार सिंह आनंद कुमार सिंह, मनीष कुमार,श्याम सुंदर पाठक, रमेश कुमार ,सुधीर कुमार ,रंजीत कुमार उपस्थित थे।

प्रखंड विकास पदाधिकारी सह चार्य पदाधिकारी देवानंद सिंह ने बताया कि जातीय जनगणना कार्य में काफी तेजी आ गई है। प्रतिनियुक्त कर्मी द्वारा घर पर नंबर अंकित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रगणक को द्वारा घरों पर नंबर लगाने के साथ ही परिवार के सदस्यों की संख्या की जानकारी ली जा रही है। एक मकान में एक से अधिक दरवाजा होने पर उनका भी नंबरी करण किया जा रहा है। जाति आधारित जनगणना को लेकर प्रखंड प्रशासन द्वारा लगातार मॉनिटरिंग किया जा रहा है ।

प्रखंड प्रशासन द्वारा प्रगणकों को जाति आधारित जनगणना में कोई भी घर छूटे नहीं इस पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया गया। वही उन्होने
बताया कि जो भी प्रगणक कार्य नहीं करेंगे उन पर विभागीय कार्रवाई किया जाएगा और सहयोग कर्मी के रूप में आंगनबाड़ी सेविका और आशा को आदेश दिया जाता है कि सभी प्रगणक को सहयोग करेंगे।जनगणना में त्रुटि ना हो इसके लिए दिशा निर्देश दिया गया है।बैठक में जाति आधारित जनगणना को लेकर प्रोग्रेस रिपोर्ट की समीक्षा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed