औरंगाबाद :ठंड लगने से आंगनवाड़ी सेविका की हुई मौत, मोहल्ले में छाया मातम

0
maut

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के रफीगंज शहर के बाबूगंज वार्ड नंबर 6 में आंगनबाड़ी सेविका 47 वर्षीय देवंती कुमारी की ठंड लगने से मृत्यु हो गई। मृतिका के पति अजय कुमार ने बताया कि शनिवार की शाम 4 बजे नगर पंचायत में बुलाया गया और जाति जनगणना को लेकर लेटर सौंपा गया। उसके बाद घर आए , बोली कि ठंड लग रहा है, तुरंत सरकारी अस्पताल में लाया गया लेकिन डॉक्टरों ने नस टटोलते ही मृत घोषित कर दिया। मृतिका के 4 पुत्री एवं दो पुत्र हैं, दो पुत्री विवाहित है। और बाकी दो पुत्री व दो पुत्र अविवाहित है। पंकज कुमार, अर्चना कुमारी, नितीश कुमार, दिव्या कुमारी को छोड़कर चले गए।

रविवार को सूचना मिलते ही पूर्व मुख्य पार्षद प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार, पूर्व मुख्य पार्षद प्रत्याशी संतोष कुमार साव, नवनिर्वाचित वार्ड पार्षद राजेश गुप्ता, राजू कुमार मिश्रा, रविंद्र प्रसाद, प्रकाश सौंडिक , शिक्षक अर्जुन चौधरी शामिल हुए और मदद करने का आश्वासन दिया गया । सरकारी प्रधान के अनुसार मुआबजा हो मृतिका के परिजनों को दिलाया जाएगा। साथ ही दो मिनट का मौन रखकर आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed