औरंगाबाद :देव में दक्ष वार्षिक खेल प्रतियोगिता 2022-23 का आयोजन ,आज से होगा शुरू
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले में दक्ष वार्षिक खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत प्रखंड देव के राजा जगन्नाथ उच्च विद्यालय देव के खेल मैदान में दिनांक 10 जनवरी 2023 तथा 11 जनवरी 2023 को निम्नांकित खेलो एथलेटिक्स, फुटबॉल ,वॉलीबॉल, कबड्डी ,खो-खो ,बैडमिंटन एवं कुश्ती का आयोजन 10 जनवरी से प्रारंभ होगा । इस खेल में भाग लेने के लिए जो प्रतिभागी इच्छुक हैं वह अपना रजिस्ट्रेशन प्रखंड संसाधन केंद्र देव में आज 9 जनवरी 2023 को करा लें । सभी प्रतिभागी अपना उम्र प्रमाण पत्र विद्यालय से प्राप्त कर लेंगे । इस कार्यक्रम में प्रखंड देव के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालय के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे ।
उक्त कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रखंड के सभी सरकारी व निजी विद्यालय के शिक्षक प्रधानाध्यापक उन्हें प्रेरित करते हुए सहायता प्रदान करेंगे । उपरोक्त सभी खेल 3 आयु वर्ग अंडर-14 अंडर-17 अंडर-19 के लिए निर्धारित है ।
10 जनवरी 23 – एथलेटिक्स,कुश्ती,बैडमिंटन
11 जनवरी23-फुटबॉल, वाली-वाल कबड्डी, खो-खो।
यदि कोई खिलाड़ी/प्रतिभागी भाग लेना चाहते है वो हर हाल में कल 10 जनवरी को सुबह 10 बजे तक अपना रेजिस्ट्रेशन अवश्य करा लें ।।