औरंगाबाद :प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के रास्ते को कंटीले तार से किया गया अवरुद्ध, रोगी एवं स्वास्थ्य कर्मी परेशान
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के रफीगंज प्रखंड के कासमा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के रास्ते को कंटीली तार लगाकर घेर दिया गया है।जिससे अपनी चिकित्सा के लिए आ रहे न सिर्फ मरीजों को बल्कि कर्मियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।लोगों को स्वास्थ्य केंद्र जाने के लिए कंटीले तार के नीचे से बड़ी मुश्किल से गुजरना पड़ रहा है।प्राप्त जानकारी के अनुसार अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद वर्ष 2005 में तत्कालीन विधायक नेहालुद्दीन के द्वारा बनवाया गया था और उस वक्त पूरे जमीन की पैमाईश कर रास्ता निकाला गया था।लेकिन मंगलवार की शाम जमीन मालिक गोपाल साव एवं उनके पटीदार ने रास्ते को अपनी जमीन बताकर घेर दिया।जिसके कारण स्वाथ्य केंद्र नही खुल पाया और यहां ताला लटका हुआ है।
जबकि स्वास्थ्य केंद्र के कर्मी एवं नर्स पहुंच चुके है और तार लगे होने के कारण अंदर प्रवेश नहीं कर पाए। वही इस संबंध में स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे ग्रामीण चंदन कुमार ने बताया कि समस्या को लेकर प्रदेश स्तर पर नेताओं से बात की गई तो उनके द्वारा स्थानीय प्रशासन को इसकी जानकारी देने को कहा गया। बहरहाल स्वास्थ्यकेंद्र के रास्ते बंद होने से मरीजों इधर उधर से अस्पताल पहुंच तो गए मगर ताला बंद रहने के कारण इलाज की सुविधा नहीं मिलने से परेशान हैं।