औरंगाबाद :डीएम ने किया जल जीवन हरियाली योजना के कार्यों का निरीक्षण, अधिकारियों को दिये कई निर्देश
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में जल जीवन हरियाली योजना के तहत विभिन्न अवयवों में किए जा रहे कार्यों का स्थल निरीक्षण जिलाधिकारी सौरव जोरवाल ने किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने रामपुर पंचायत में नहर से सिमरा बस स्टैंड के पास पईन का जांच किया। उसके बाद नाऊर पंचायत के तेंदुआ गांव में जल जीवन हरियाली को लेकर तालाब निर्माण कार्य का जांच किया। उसके बाद कंकेर पंचायत के कंकेर गांव में तालाब और सूर्यमंदिर,पंचायत भवन का जांच किया। वही कंकेर गांव में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से तालाब में घाट बनवाने को आग्रह किया।
डीडीसी अभेन्द्र मोहन ने बताया कि नाउर पंचायत में 17 लाख की लागत से तालाब का निर्माण किया जा रहा है जिसमें अभी तक लगभग 9 लाख रुपए खर्च हुए हैं इस तालाब के जीर्णोद्धार मैं अभी तक कुछ कार्य कराया जाना बाकी है। इसके चारों तरफ जल जीवन हरियाली अंतर्गत कुल 400 पौधे लगाए गए हैं । वहीं कंकेर पंचायत में लघु जल संसाधन विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 19-20 में 44 लाख की लागत से तालाब का जीर्णोद्धार कराया गया है। तालाब के चारों ओर जल जीवन हरियाली अंतर्गत कूल 600 पौधे लगाए गए हैं ।
वहीं जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने अधिकारियो को नजरी नक्शा तैयार करने तथा जीर्णोद्धार का कार्य शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया। इस दौरान उप विकास आयुक्त औरंगाबाद अभेंद्र मोहन सिंह, जिला निदेशक कृष्णा कुमार,जिला कार्यक्रम पदाधिकारी विजय कुमार,प्रखंड विकास पदाधिकारी देवानंद कुमार सिंह,अंचल अधिकारी आलोक कुमार,प्रोग्राम पदाधिकारी अजय कुमार परमार सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।