औरंगाबाद :पहाड़ी पर अभियान चला पुलिस ने शराब भट्टी को किया ध्वस्त, जावा महुआ को किया नष्ट
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :- औरंगाबाद जिले के नवीनगर थाने की पुलिस ने शराब कारोबार के खिलाफ अभियान चलाकर थाना क्षेत्र के सैल्या कर्मा पहाडी से लगभग 200 किलो फूला हुआ जावा महुआ बरामद कर उसे नष्ट किया है। मामले में नवीनगर थानाध्यक्ष विजयेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शराब कारोबार के खिलाफ जारी अभियान के दौरान पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर पहाडी से फूला हुआ जावा महुआ बरामद किया।
पुलिस ने बताया कि अवैध शराब का निर्माण किया जा रहा है। पुलिस ने सूचना के आधार पर छापेमारी के दौरान अवैध शराब निर्माण के लिए भिगोने के लिए डाला हुआ करीब 200 किलो जावा महुआ बरामद कर नष्ट कर दिया और साथ ही भट्टी को भी पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया।
छापेमारी की भनक लगते ही कारोबार में शामिल कारोबारी मौके से भागने में सफल रहे। थानाध्यक्ष विजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि छापेमारी के दौरान शराब तस्कर फरार होने में सफल हो गया। शराब तस्कर की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि अवैध शराब की बिक्री क्षेत्र में किसी भी हाल में करने नहीं दिया जाएगा। वही छापेमारी अभियान मे एस आई प्रणव कुमार समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।