औरंगाबाद:बहादुरपुर गांव के समीप असंतुलित होकर धान लदा ट्रक पलटा ,चालक- सह चालक घायल

0
IMG-20230103-WA0180

Magadh Express:औरंगाबाद जिले के रफीगंज थाना क्षेत्र के रफीगंज-बराही पथ के बहादुरपुर गांव के समीप एक धान लदे ट्रक असंतुलित होकर पलट गई। ट्रक पर सवार रहे चालक व सहचालक गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

ट्रक पलटते देख आसपास के लोग जुटे और किसी तरह ट्रक के अगले हिस्से में रहे ट्रक चालक व सहचालक को सीसे तोड़कर निकाला गया। घटना की सूचना स्थानीय थाने को दी गई कुछ देर बाद सरकारी एंबुलेंस पहुंची और घायलों को इलाज के लिए स्थानीय चिकित्सालय में ले गए।

स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रक पर धान की बोरियां लदा हुआ था। ट्रक ओबरा से रफीगंज की तरफ जा रही थी। ट्रक जैसे ही बहादुरपुर फदरपुरा गांव के मोड़ पर पहुंची कि अचानक सामने से आ रही एक बाइक को बचाने में ट्रक असंतुलित हो गया और ट्रक के चक्के रोड के किनारे धंसने से ट्रक खेतों में जाकर पलट गई।

ट्रक पलटने के बाद सैकड़ों लोगों की भीड़ लग गई और सभी ने चालक को बचाने का प्रयास किया। स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रक पौथू थाना क्षेत्र के भारतीपुर गांव का है। ट्रक चालक एवं सह चालक का नाम अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। वैसे ट्रक मालिक को भी घटना की सूचना दे दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed