औरंगाबाद: समाहरणालय सभागार में सभी विभागों का समन्वय सह फॉलो अप बैठक का आयोजन,03 दिवसीय गजना महोत्सव एवं अंबा महोत्सव के आयोजन हेतु तैयारी करने का निर्देश

0
IMG-20230102-WA0035

Magadh Express:- जिला पदाधिकारी, सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में सभी विभागों का समन्वय सह फॉलो अप बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दोनों अनुमंडल पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं अन्य प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

जिला पदाधिकारी द्वारा जिले में आयोजित होने वाले 03 दिवसीय गजना महोत्सव एवं अंबा महोत्सव के आयोजन हेतु तैयारी करने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी एवं संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया। साथ ही गणतंत्र दिवस एवं जिला स्थापना दिवस के आयोजन हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश सामान्य शाखा प्रभारी को दिया गया।

अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को सीपीग्राम्स पोर्टल पर उपलब्ध वादों का निष्पादन कर प्रतिवेदन विभाग को भेजने का निर्देश दिया गया। जिला विकास शाखा प्रभारी, मालती कुमारी को औरंगाबाद जिला अंतर्गत लोक कलाकारों की सूची विभाग को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।

जिला पदाधिकारी द्वारा सभी नगर कार्यपालक पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारियों को अलाव से संबंधित फोटोग्राफ एवं प्रतिवेदन आपदा प्रबंधन शाखा को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही सभी नगर कार्यपालक पदाधिकारी को अपने क्षेत्र अंतर्गत रैन बसेरों को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया गया।

जिला पदाधिकारी द्वारा लंबित पंचायत सरकार भवन के लिए चिन्हित भूमि का प्रस्ताव विभाग को भेजने का निर्देश जिला पंचायती राज पदाधिकारी को दिया गया। जिला पंचायती राज पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि अब तक 13 प्रस्ताव आ चुके हैं जिन्हें शीघ्र ही विभाग को भेज दिया जाएगा।

जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि दिनांक 1 फरवरी 2022 से इंटर की परीक्षा निर्धारित है जिसके लिए औरंगाबाद जिला अंतर्गत 47 केंद्र चिन्हित किए गए हैं। जिला मत्स्य पदाधिकारी को सभी प्रखंडों में मत्स्य बाजार के निर्माण हेतु भूमि का प्रस्ताव सभी अंचल अधिकारियों से मांगने का निर्देश दिया गया।

जिला पदाधिकारी द्वारा अन्य सभी विभागों से उनके विभागीय पत्रों एवं लंबित कार्यों के आलोक में चर्चा की गई एवं लंबित कार्यों को यथाशीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया गया।

इस अवसर पर अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी कमलेश कुमार सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मंजू प्रसाद, एसडीएम विजयंत कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेश कुमार दास, वरीय उप समाहर्ता फतेह फैयाज, वरीय उप समाहर्ता अमित कुमार सिंह, वरीय उप समाहर्ता कृष्णा कुमार, डीपीओ राजीव रंजन, एडीएसएस अमृत ओझा, डीपीओ आईसीडीएस रचना एवं वीसी के माध्यम से अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed