औरंगाबाद :(बड़ी खबर)उपहारा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, चोरी के सामान के साथ चार गिरफ्तार
गौतम उपाध्याय
MAGADH EXPRESS:- औरंगाबाद जिले के उपहारा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार को चोरी से जुड़े दो मामलों का उद्भेदन किया है। जिसमें चोरी के समान सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
थाना अध्यक्ष मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि रविवार को रात्रि में गस्ती के दौरान तकरीबन साढ़े ग्यारह बजे एएसआई उदय कुमार ने औरंगाबाद-अरवल सिमा पर संदिग्ध अवस्था में तीन लोगों को मोटरसाइकिल के साथ हाथ में सावल एवं पेंचकस लिए देखा,सक के आधार पर उक्त तीनों को रोक कर पुछताछ किया गया, बातचीत के दौरान संदेह और गहराता गया जिसके उपरांत तीनों को थाने में लाया गया जहां तीनों ने उपहारा कांड संख्या 98/22 और अरवल जिले के वंशी थाना कांड संख्या 98/22 में एक अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार किया।
थाना अध्यक्ष मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि रविवार को रात्रि में गस्ती के दौरान तकरीबन साढ़े ग्यारह बजे एएसआई उदय कुमार ने औरंगाबाद-अरवल सिमा पर संदिग्ध अवस्था में तीन लोगों को मोटरसाइकिल के साथ हाथ में सावल एवं पेंचकस लिए देखा,सक के आधार पर उक्त तीनों को रोक कर पुछताछ किया गया, बातचीत के दौरान संदेह और गहराता गया जिसके उपरांत तीनों को थाने में लाया गया जहां तीनों ने उपहारा कांड संख्या 98/22 और अरवल जिले के वंशी थाना कांड संख्या 98/22 में एक अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार किया।
जिसके बाद इन्हीं के निशानदेही पर छापेमारी कर अलग अलग जगहों से दोनों घटनाओं में चोरी गई समान:- सोना लगभग 5 ग्राम,चाँदी लगभग 90 ग्राम, फुल बर्तन 1.5 किलोग्राम कांस्य बर्तन 2 किलोग्राम पीतल बर्तन 1.5 किलोग्राम गैस चूल्हा 08 पीस सिलेंडर 01 पीस को पुलिस ने बरामद किया|
घटना में शामिल ग्राम टेकारी निवासी राजकुमार पासवान का पुत्र छबिला पासवान उर्फ टाइगर,टेकारी थाना क्षेत्र के देवधरपुर निवासी भीम प्रसाद के पुत्र विशाल कुमार,टेकारी थाना क्षेत्र के मटविगहा निवासी राधेश्याम राय के पुत्र गौरव राय एवं उपहारा थाना क्षेत्र के बेला निवासी युगल किशोर पासवान के पुत्र गृजेश कुमार को भा.द.वि. की धारा 461/380 के तहत मंगल को जेल भेज दिया गया है।
गौरतलब हो कि उपहारा थाना क्षेत्र के अरण्डा गाँव में बीते 17-18 दिसंबर की रात्रि रामानुज प्रसाद के घर में ताला तोड़ कर सारा सामान चोरी कर लिया गया था जिसकी प्राथमिक 19 दिसंबर को उपहारा थाना में कांड संख्या 98/22 दर्ज किया गया था जिसके बाद से ही पुलिस लगातार चोरों को पकड़ने एवं समान बरामदगी के लिए प्रयास कर रही थी।