औरंगाबाद :चतुर्थ कृषि रोड मैप के सूत्रण हेतु किसानों के साथ विचार विमर्श एवं सुझावों की प्राप्ति हेतु समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में कार्यशाला का आयोजन
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के प्रभारी जिला पदाधिकारी, औरंगाबाद श्री आशीष कुमार सिन्हा, की अध्यक्षता में चौथे कृषि रोड मैप के सूत्रण हेतु किसानों के साथ विचार विमर्श एवं सुझावों की प्राप्ति हेतु समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में कार्यशाला का आयोजन किया गया।इस अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी, औरंगाबाद द्वारा चतूर्थ कृषि रोड मैप के तैयार करने हेतु किसानों को सम्बोधित किये कि यदि आप लोग अपना चतूर्थ कृषि रोड मैप में कुछ विचार रखना चाहते है तो रख सकते हैं।
इस अवसर पर किसान ब्रजकिषोर मेहता द्वारा स्ट्राबेरी को बढ़ावा देना एवं अनुदान देने की मॉगी की गई। साथ ही सुनिल कुमार सिंह, ग्राम राजपुर के द्वारा किसानों के हित में जलवायु अनुकूल कृषि प्रणालियों का अंगीकरण, फसल विवधीकरण को बढ़ावा, सघन कृषि प्रोत्साहन, कृषि उद्यमिता का विकास, फसल अवषेष प्रबंधन, फसल/मॉग आधारित बाजार व्यवस्था, समेकित कृषि प्रणाली, शीत गृहों की स्थापना, रासायनिक उर्वरकों के विकल्प का विकास, कृषि ऋण की सुगम उपलब्धता, वैकल्पिक उद्यमों का समावेष एवं पुरातन स्थानीय प्रजातियों का संरक्षण आदि की मॉग की गई है।
बैठक में चतुर्थ कृषि रोड मैप के सूत्रण हेतु किसानों के साथ जिला स्तर पर फसल, बागवानी, पशुपालन, मत्सयपालन आदि करने वाले किसानों, विशेषकर युवा किसान एवं सीमांत किसान के साथ विमर्ष कर सुझावों का संकलित किया गया । इस पर जिला कृषि पदाधिकारी, अैरंगाबाद द्वारा सभी किसानों के उद्देश्य को कृषि रोड मैप के सूत्रण हेतु विभाग को पहुचायेंगे।इस अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला गव्य विकास पदाधिकारी, जिला मत्सय पदाधिकारी, वरीय वैज्ञानिक-’सह-प्रधान, कृषि विज्ञान केन्द्र, सिरीस, सहायक निदेषक, उद्यान, सहायक निदेषक, पौधा सरंक्षण, सभी प्रखंड कषि पदाधिकारी एवं विभिन्न प्रखंड से आये हुए किसान भाई उपस्थित रहे।