औरंगाबाद :(नवीनगर)जनकपुर पोखरा सेशराब के साथ एक महिला कारोबारी गिरफ्तार,ठेंगो गांव से महिला वारण्टी गिरफ्तार को भेजा गया जेल

0

नवीनगर से संदीप कुमार

Magadh Express:औरंगाबाद जिले के नवीनगर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत जनकपुर पोखरा गांव में छापेमारी के दौरान लगातार मिल रही शराब एवं कारोबारियों की गिरफ्तारी को देखते हुए एस आई प्रणव कुमार के नेतृत्व में पूरे गांव में दिनभर सघन छापेमारी की गई, जिसमें एक महिला कारोबारी को देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार महिला कारोबारी जनकपुर पोखरा गांव निवासी स्व युगेश चौधरी की पत्नी राजमती देवी बताई जाती है।

वही छापेमारी के दौरान पूरे गांव में भगदड़ मचती रही। हालांकि इस दौरान महज एक महिला कारोबारी ही टीम के हत्थे चढ़ सकी, जिसके खिलाफ संशोधित उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया। मामले में नवीनगर थानाध्यक्ष विजयेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सुचना के आधार पर कार्रवाई की गयी जिसमें मौके से 180 एम एल के 32 बोतल टनाका देशी शराब के साथ गिरफ्तार उक्त महिला कारोबारी को जेल भेज दिया गया।

ठेंगो गांव से महिला वारण्टी गिरफ्तार,भेजा गया जेल

नवीनगर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के ठेंगो गांव में छापामारी कर एक महिला वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तार महिला वारंटी थाना क्षेत्र के ठेंगो टोला कोइरी विघा गांव निवासी लाल बहादुर मेहता की पत्नी चंद्रावती देवी शामिल है। मामले में नवीनगर थानाध्यक्ष विजयेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार महिला वारंटी पर थाना में मामला दर्ज था।

पुलिस आरोपी की लंबे समय से तलाश कर रही थी। आरोपी के खिलाफ कोर्ट से वारंट निर्गत था और पुलिस भी उसकी लंबे समय से तलाश कर रही थी। गुप्त सूचना के आधार पर वारंटी की गिरफ्तारी की गई हैं। गिरफ्तार वारंटी को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। वही छापेमारी अभियान में एस आई दीपक कुमार सिंह समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *